गोपाल पुरस्कार योजना मध्य प्रदेश शासन की एक योजना है। इसका उद्देश्य देशी नस्ल की गायों और भैंसों को ज्यादा से ज्यादा दूध देने के लिए प्रोत्साहित करना था। इस योजना में भाग लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा दूध देने वाली 10 गायों और 10 भैंसों के लिए पशु चिकित्सा संस्थानों से आवेदन लिए जाते है। योजना के तहत विकासखंड, जिला और राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। इन प्रतियोगिताओं में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गायों और भैंसों को पुरस्कृत किया जाता है। पुरस्कार के लिए प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर के अलग-अलग राशि थी।
पिछले वर्ष और इस वर्ष गोपाल पुरस्कार योजना का कार्यक्रम नहीं हुआ। इसमें अच्छी नस्ल की गाय और भैंसों को एकत्र करके दूध निकाला जाता था। अधिक देने वाले गाय, भैंस पालकों को पुरस्कृत किया जाता था। लेकिन इस वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा रहा है।
डॉ आरके जैन, उपसंचालक पशु विभाग टीकमगढ़।