scriptLadli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! इस दिन खाते में आएगी 19वीं किस्त | Ladli Behna Yojana 19th installment will come into account on 11th december | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! इस दिन खाते में आएगी 19वीं किस्त

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहन योजना से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 19वीं किस्त 11 दिसंबर को ट्रांसफर की जाएगी।

भोपालDec 09, 2024 / 01:45 pm

Himanshu Singh

ladli behna yojana
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित योजना लाड़ली बहना योजना पर बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिलेगी। दिसंबर महीने में आने वाली किस्त तय तारीख से एक दिन लेट है। इससे पहले नवंबर महीने की किस्त 9 नवंबर को बहनों के खाते में ट्रांसफर की गई थी। ऐसे ही अक्टूबर महीने की किस्त 5 तारीख को ही भेज दी गई थी। तो आइए जानते हैं किस दिन लाड़ली बहना योजना की 19 वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी।

कब आएगी लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 19th installment Update)


लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त 11 दिसंबर को ट्रांसफर की जाएगी। जिसमें बहनों के खाते में हर महीने की तरह 1250 रूपए आएंगे। मध्यप्रदेश में 11 से 26 दिसम्बर 2024 तक मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व मनाया जाएगा। जिसकी शुरुआत भोपाल से लाड़ली बहना योजना की राशि वितरण से की जाएगी।
ladli behna yojana 19th installment

क्या नए साल में बढ़ेगी लाड़ली बहनों की किस्त


लाड़ली बहना योजना की किस्त बढ़ने की संभावनाएं हैं। क्योंकि विजयपुर और बुधनी के उपचुनाव में सीएम डॉ मोहन यादव लाड़ली बहना योजना के पैसे को बढ़ाने का ऐलान कर चुकें हैं। उसी वक्त से अटकलों का दौर शुरु हो गया कि बहनों को नए साल में बड़ा तोहफा मिल सकता है। इधर, साल 2025 में महिला बाल विकास विभाग से जुड़ी महिलाओं की योजनाओं के लिए पैसे बढ़ाए जा सकते हैं।

ऐसे चेक करें स्टेटस

लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं


मेन पेज पर जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करें


दूसरे पेज पर आ जाएंगे, यहां पर अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करें

कैप्चा कोड को सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर ओटीपी भेज दिया जाएगा


मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई कर लें


ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपका पेमेंट का स्टेटस ओपन हो जाएगा

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! इस दिन खाते में आएगी 19वीं किस्त

ट्रेंडिंग वीडियो