पुलिस विभाग की रिपोर्ट अनुसार जिले में जनवरी से दिसंबर २०२४ तक ३८५ सडक़ दुर्घटनाएं सभी वाहनों से हुई है। इन दुर्घटनाओं में १३१ वाहन चालक और सवारों ने जाने गवाई है। आंकड़ा अनुसार एक महीनें में ३२ दुर्घटनाएं और ११ लोगों ने जाने गवाई है। जिसमें सबसे अधिक दोपहिया चालकों को नुकसान हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया कि शाम ६ बजे से रात्रि ९ बजे तक सडक़ दुर्घटनाओं का आंकड़ा बड़ा है।
बताया गया कि जिले नगरपालिका सहित कस्बा में १७ अत्यधिक यातायात दबाव वाले चौराहों की संख्या दर्ज है। लेकिन किसी भी चौराहा पर ट्रैफिक सिंग्नल नहीं है। बताया गया कि टीकमगढ़ में छह, दिगौड़ा में दो, बल्देवगढ़ में तीन, जतारा में दो, पलेरा में दो लिधौरा में दो यातायात दबाव वाले चौराहा है।
रिपोर्ट में बताया गया कि जिले में में टीकमगढ़ और जतारा एसडीओपी कार्यालय है। इन कार्यालयों के क्षेत्र में थाना और चौकियां है। इन सभी पर २२०३४ वाहन चालकों ने यातायात के नियमों का उल्लंघन किया है। पुलिस ने इनसे ८३६३५०० का शमन शुल्क वसूल किया है। वहीं १४७६९ वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है। उनसे ४४३०७०० शमन शुल्क वसूल किया गया है।
एक – एसपी कार्यालय
०२ – एसडीओपी कार्यालय
१३ – पुलिस थाना
०७ – पुलिस चौकी
१७ – जिले चौराहा
२५२७८६ – जिले में कुल पंजीकृत वाहनों की संख्या
२१५६५५ -जिले में कुल दो पहिया पंजीकृत वाहनों की संख्या
९५८४- इसमें ऑटो सहित सभी मोटरकार
२६९ जिले में सभी प्रकार के वाहन
२०१९ ४५० १२९
२०२० ३६५ १०१
२०२१ ३६१ १४१
२०२२ ४२१ १५२
२०२३ ३८७ ११९
२०२४ ३८५ १३१ इनका कहना
वाहन चालकों को यातायात नियमों के तहत जागरूक किया जा रहा है। दोपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाए और कार चालक सीट बेल्ट लगाए। जल्द ही जिले के चौराहा पर ट्रैफिक सिंग्नल लगाए जाएंगे। इससे वाहन चालकों में अच्छा संदेश जाएगा। सडक़ों के अंधे मोड पर चिन्ह लगाए गए है।
मनोहर सिंह मंडलोई, एसपी टीकमगढ़।