scriptजिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस, एसडीएम और तहसीलदार ने आधार केंद्र पर की कार्रवाई | Patrika News
टीकमगढ़

जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस, एसडीएम और तहसीलदार ने आधार केंद्र पर की कार्रवाई

पत्रिका की कटिंग।

टीकमगढ़Jul 24, 2024 / 01:20 pm

akhilesh lodhi

पत्रिका की कटिंग।

पत्रिका की कटिंग।

महिला बाल विकास और जनपद पंचायत के आधार केंद्र को किया बंद

टीकमगढ़. जतारा नगर में संचालित आधार केंद्र संचालकों द्वारा सुधार और नया आधार कार्ड बनाने के नाम पर वसूली की जा रही थी। वसूल को बंद कराने के लिए आमजनों से मामले की शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों और स्थानीय विभाग प्रमुखों से की थी, लेकिन उनके द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही थी। १८ जुलाई को पत्रिका ने प्रमुखता से अब अपडेट के नाम पर लूट, नया आधार 100 रुपए तो सुधार कराने 200 रुपए वसूल रहे संचालक शीर्षक में खबर का प्रकाशित किया था। उसके बाद जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस हरकत में आया और एसडीएम, तहसीलदार के साथ तीन आधार केंद्रों का निरीक्षण कर बंद कर दिए है।
सभी जगह हो रही अवैध वसूली
आधार कार्ड सेंटरो पर लोगों के साथ ठगी ना हो अवैध वसूली न हो इसके लिए आधार सेंटर शासकीय भवन में संचालित किया जा रहे है। नगर में चार आधार सेंटर जनपद पंचायत परिसर महिला बालविकास, तहसील कार्यालय में संचालित किया जा रहा है। नए आधार ए डेमोग्राफि क बायोमेट्रिक के नाम पर 100 से 200 की वसूल किए जा रहे है।
यह है शुल्क
आधार कार्ड के लिए जो निर्धारित शुल्क तय किए गए हो, उसमें नया आधार कार्ड बनाना निशुल्क है। डेमोग्राफि क मोबाइल फ ीडिंग के लिए 50 का शुल्क निर्धारित है, जबकि बायोमैट्रिक अपडेट के लिए 100 का शुल्क निर्धारित किया गया है । न आधार सेंटर निर्धारित शुल्क न बोर्ड ही गायब है।
नगर के दो आधार केंद्रों पर भी वसूली
नगर के तहसील कार्यालय और लोकसेवा कार्यालय में आधार केंद्र संचालित हो रहे है। वहां पर आधार सुधार के लिए भीड़ लगी हुई है। वहां भी वसूल हो रही है। पीडि़त दयाराम अहिरवार और लक्ष्मी राजपूत ने बताया कि बच्ची का आधार कार्ड बनवाने के लिए आया था। उन्होंने नया बनाने के नाम पर २०० रुपए वसूल लिए है। नया खेरा निवासी अरविंद ने बताया कि आधार केंद्र सचालक ने नया आधार एवं अपडेशन के 200 रुपए ले लिए है। इसके द्वारा निर्धारित रुपए से अधिक रुपए तहसील में संचालित केंद्र द्वारा रुपए वसूले जा रहे है।
इनका कहना
आधार कार्ड सेंटर पर निर्धारित शुल्क से अधिक रुपए वसूलने को लेकर तहसीलदार जतारा एवं जनपद पंचायत सीईओ को जांच के लिए पत्र लिखा है।
पुष्पेंद्र तिवारी, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस टीकमगढ़।

Hindi News/ Tikamgarh / जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस, एसडीएम और तहसीलदार ने आधार केंद्र पर की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो