स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्ष २०१८ में २० लाख की लागत से बोर्ड क्लब बनाया गया था। जिसमें तालाब का सौंदर्यीकरण करने कुर्सी, मोटर बोट, फव्वारा, लाइटिंग के साथ अन्य सजावट की गई थी। लेकिन छह साल में मोटर बोट, फव्वारा, कुर्सी के साथ अन्य सामग्री गायब हो गई है। उनका सुधार करने के लिए नपा के प्रयास भी दिखाई नहीं दे रहे है।
तालाब में जो फव्वाारे एवं ओरछा से लगाई बोट रखी गई थी। उससे राधा सागर तालाब सुंदर हो गया था। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं रखा गया। जिसके कारण दोनों चीजें बंद के साथ गायब हो गई है।
कृपाल सिंह ठाकुर, पार्षद वार्ड नंबर 11 नगरपरिषद पृथ्वीपुर। फोटो
विजय परिहार, नगरपरिषद पृथ्वीपुर। फोटो
बहादूर अहिरवार, सीएमओ नगरपरिषद पृथ्वीपुर।