scriptराधा सागर तालाब से गायब हो गई बोट और फव्वारा, सौंदर्यता के लिए वर्ष 2018 में हुआ था कार्य | Boat and fountain disappeared from Radha Sagar pond, work was done in 2018 for beautification | Patrika News
टीकमगढ़

राधा सागर तालाब से गायब हो गई बोट और फव्वारा, सौंदर्यता के लिए वर्ष 2018 में हुआ था कार्य

खराब पड़ा फव्वारा

टीकमगढ़Jan 10, 2025 / 11:11 am

akhilesh lodhi

खराब पड़ा फव्वारा

खराब पड़ा फव्वारा

जिम्मेदारों का नहीं ध्यान, नगर के लोगों को नहीं मिल रही सुविधाएं

टीकमगढ़. पृथ्वीपुर शहर के बीचों बीच स्थित पुराने राधा सागर तालाब का ६ साल पहले लाखों की लागत से सौंदर्यीकरण किया गया, तब प्लान था कि तालाब में पानी स्टॉक किया जाएगा। मोटर बोट चलाने और फव्वारा लगाने की भी योजना बनाई थी। दो बोट और दो फव्वारा लगाया गया था, लेकिन कुछ ही महीनों में दोनों खराब हो गए। अब दोनों वहां से गायब हो गए है।
राधा सागर तालाब के चारों ओर नगर बसाहट हो गई है। तालाब से मनोरम नजारा देखने को मिलता है। जानकारों की माने तो ऐसे तालाब पर्यावरण के लिए किसी धरोहर से कम नहीं होते। ग्राउंड वाटर लेवल को रिचार्ज करने के साथ ही वह अपने आसपास के तापमान को लगभग 5 डिग्री सेल्सियस तक कम कर देते है। उसक और अधिक सुंदर बनाने के लिए मोटर बोट और फव्वारा के साथ लाइटिंग लगाने की योजना बनाकर तैयार किया था, लेकिन अब सभी चीजे गायब हो गई है।
२० लाख की लागत से हुआ सौंदर्यीकरण
स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्ष २०१८ में २० लाख की लागत से बोर्ड क्लब बनाया गया था। जिसमें तालाब का सौंदर्यीकरण करने कुर्सी, मोटर बोट, फव्वारा, लाइटिंग के साथ अन्य सजावट की गई थी। लेकिन छह साल में मोटर बोट, फव्वारा, कुर्सी के साथ अन्य सामग्री गायब हो गई है। उनका सुधार करने के लिए नपा के प्रयास भी दिखाई नहीं दे रहे है।
इनका कहना
तालाब में जो फव्वाारे एवं ओरछा से लगाई बोट रखी गई थी। उससे राधा सागर तालाब सुंदर हो गया था। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं रखा गया। जिसके कारण दोनों चीजें बंद के साथ गायब हो गई है।
कृपाल सिंह ठाकुर, पार्षद वार्ड नंबर 11 नगरपरिषद पृथ्वीपुर। फोटो
तालाब की सुंदरता कुछ ही महीने दिखाई दी। पहली बार नगर परिषद ने सौंदर्यता के लिए काम किया था। लेकिन उसकी सुरक्षा नहीं कर पाए। अब वहां पर बैठने के लिए कुर्सियां भी नहीं है।
विजय परिहार, नगरपरिषद पृथ्वीपुर। फोटो
तालाब की सौंदर्यता के लिए परिषद की बैठक में बात रखी जाएगी। मोटर बोट और फव्वारा के साथ क्लब बोर्ड का सुधार किया जाएगा।
बहादूर अहिरवार, सीएमओ नगरपरिषद पृथ्वीपुर।

Hindi News / Tikamgarh / राधा सागर तालाब से गायब हो गई बोट और फव्वारा, सौंदर्यता के लिए वर्ष 2018 में हुआ था कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो