हाल ही में पंप लाइनें असुरक्षित पड़ी है। खंभों के साथ तार टूटे और ट्रांसफार्मर खुले के साथ गायब है। अगले सप्ताह से रबी सीजन की सिंचाई शुरू हो जाएगी। जिसको लेकर कंपनी ने तैयारियां शुरू कर दी है। क्षेत्र की खराब पंप लाइनों को चिन्हित कर लिया गया है। एक सप्ताह तक बिजली व्यवस्था को दुरस्त किया जाएगा।
जिले के विभिन्न वितरण केंद्रों पर पंप लाइनों की सप्लाई करने वाले ट्रांसफार्मर असुरक्षित पड़े है। ऐसे २२ ट्रांसफार्मरों को चोरों ने चोरी कर लिया है और कई ट्रांसफार्मरों का तेल निकाल लिया है। बिल बकाया वाले किसानों की चार लाइनों की बिजली सप्लाई पूर्णत: बंद पड़ी है। जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई है।
जिले में १४ हजार ८८७ उपभोक्ता पंप लाइन के दर्ज है। जिसमें वन होर्स पावर से लेकर दस होर्स पावर तक के कनेक्शन दर्ज है। हजारों किसान ऐसे है, जिन पर लाखों रुपए बिल बकाया है। उनके खिलाफ नोटिस कार्रवाई की गई, लेकिन बिल जमा नहीं किए जा रहे है। सभी किसानों का बिल १३ करोड ९० लाख रुपए से अधिक हो गया है।
१४८८७ पंप कनेक्शन उपभोक्ता
१९९३ पंप ट्रांसफार्मर
२२ पंप ट्रांसफार्मर चोरी
१३ करोड ९० लाख बिल बकाया
४ पंप लाइनें बंद यह थे पंप कनेक्शन के पुरानी दर
ग्रामीण क्षेत्र पंप कनेक्शन टैरिफ
पंप क्षमता तीन महीने -चार महीने -पांच महीने
3 एचपी – 5254 -6892 -8530
5 एचपी -8530 -11260 -13990
7.5 एचपी -13444 -17812 -22180
10 एचपी – 16720 -22180 -27640
पंप क्षमता – तीन महीने -चार महीने – पांच महीने
3 एचपी -5884 – 7732 -9580
5 एचपी -9580 – 12660 -15740
7.5 एचपी -15124 – 20052 -24980
10 एचपी -18820 -24980 – इनका कहना
रबी सीजन को देखते हुए पंप लाइनों का सुधार किया जा रहा है। ट्रांसफार्मरों को भी रखा जाएगा। अस्थाई कनेक्शनों की दरे अभी नहीं आई है। बिजली चोरी करने वालों पर त्वरित ऑनलाइन कार्रवाई की जाएगी। इस महीने में १४२ प्रकरण दर्ज किए गए है।
नवीन कुमार, डीई, बिजली कंपनी टीकमगढ़।