scriptरबी सीजन की सिंचाई करने वाले पंप अस्थाई कनेक्शनों पर 10 फीसदी अधिक राशि का बढ़ेगा भार | 10% more burden will be imposed on temporary connections of pumps used for irrigation during Rabi season | Patrika News
टीकमगढ़

रबी सीजन की सिंचाई करने वाले पंप अस्थाई कनेक्शनों पर 10 फीसदी अधिक राशि का बढ़ेगा भार

बिजली ट्रासफार्मर का सुधार कार्य।

टीकमगढ़Oct 25, 2024 / 11:06 am

akhilesh lodhi

बिजली ट्रासफार्मर का सुधार कार्य।

बिजली ट्रासफार्मर का सुधार कार्य।

कनेक्शन नहीं लेने वालों पर ऑनलाइन होगा चोरी का प्रकरण दर्ज, उसके लिए बनाई गई टीमे

टीकमगढ़. बिजली कंपनी बिजली चोरी को रोकने के लिए नए-नए नियम चाल रही है, लेकिन उन नियमों के तहत बिजली चोरी रूकने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते आज भी ३० फीसदी से अधिक लाइन लॉस के साथ विभिन्न तरीकों से बिजली चोरी हो रही है। अब इस वर्ष पंप के अस्थाई कनेक्शनधारियों को १० फीसदी राशि अधिक चुकानी पडगी। साथ ही बिजली चोरी करने वालों पर त्वरित ऑनलाइन धारा १३५ के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। जिसके लिए जिले में विशेष टीमों का गठन किया गया है।
बिजली चोरी करने वाले लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अक्टूबर में धारा १३५ के तहत १४२ लोगों पर बिजली चोरी के मामले दर्ज किए जा चुके है। दीपावली बाद सघन चेकिंग शुरू की जाएगी। उसके लिए जिला स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया गया है। सूचना मिलती ही मौके पर त्वरित ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ ही सामग्री को जब्त किया जाएगा। जिसका न्याय संबंधित विभाग के साथ न्याय पालिका में निर्णय होगा। कंपनी ने सभी वितरण केंद्र क्षेत्र में चोरी करने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया है।
लाइनों को किया जाएगा दुरस्त, रखे जाएंगे ट्रांसफार्मर
हाल ही में पंप लाइनें असुरक्षित पड़ी है। खंभों के साथ तार टूटे और ट्रांसफार्मर खुले के साथ गायब है। अगले सप्ताह से रबी सीजन की सिंचाई शुरू हो जाएगी। जिसको लेकर कंपनी ने तैयारियां शुरू कर दी है। क्षेत्र की खराब पंप लाइनों को चिन्हित कर लिया गया है। एक सप्ताह तक बिजली व्यवस्था को दुरस्त किया जाएगा।
पंप लाइनों पर रखे २२ ट्रांसफार्मरों की हुई थी चोरी,
जिले के विभिन्न वितरण केंद्रों पर पंप लाइनों की सप्लाई करने वाले ट्रांसफार्मर असुरक्षित पड़े है। ऐसे २२ ट्रांसफार्मरों को चोरों ने चोरी कर लिया है और कई ट्रांसफार्मरों का तेल निकाल लिया है। बिल बकाया वाले किसानों की चार लाइनों की बिजली सप्लाई पूर्णत: बंद पड़ी है। जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई है।
करोडों का बिल बकाया
जिले में १४ हजार ८८७ उपभोक्ता पंप लाइन के दर्ज है। जिसमें वन होर्स पावर से लेकर दस होर्स पावर तक के कनेक्शन दर्ज है। हजारों किसान ऐसे है, जिन पर लाखों रुपए बिल बकाया है। उनके खिलाफ नोटिस कार्रवाई की गई, लेकिन बिल जमा नहीं किए जा रहे है। सभी किसानों का बिल १३ करोड ९० लाख रुपए से अधिक हो गया है।
फैक्ट फाइल
१४८८७ पंप कनेक्शन उपभोक्ता
१९९३ पंप ट्रांसफार्मर
२२ पंप ट्रांसफार्मर चोरी
१३ करोड ९० लाख बिल बकाया
४ पंप लाइनें बंद

यह थे पंप कनेक्शन के पुरानी दर
ग्रामीण क्षेत्र पंप कनेक्शन टैरिफ
पंप क्षमता तीन महीने -चार महीने -पांच महीने
3 एचपी – 5254 -6892 -8530
5 एचपी -8530 -11260 -13990
7.5 एचपी -13444 -17812 -22180
10 एचपी – 16720 -22180 -27640
शहरी क्षेत्र पंप कनेक्शन टैरिफ
पंप क्षमता – तीन महीने -चार महीने – पांच महीने
3 एचपी -5884 – 7732 -9580
5 एचपी -9580 – 12660 -15740
7.5 एचपी -15124 – 20052 -24980
10 एचपी -18820 -24980 –

इनका कहना
रबी सीजन को देखते हुए पंप लाइनों का सुधार किया जा रहा है। ट्रांसफार्मरों को भी रखा जाएगा। अस्थाई कनेक्शनों की दरे अभी नहीं आई है। बिजली चोरी करने वालों पर त्वरित ऑनलाइन कार्रवाई की जाएगी। इस महीने में १४२ प्रकरण दर्ज किए गए है।
नवीन कुमार, डीई, बिजली कंपनी टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / रबी सीजन की सिंचाई करने वाले पंप अस्थाई कनेक्शनों पर 10 फीसदी अधिक राशि का बढ़ेगा भार

ट्रेंडिंग वीडियो