दुकानदार महेश प्रसाद असाटी, बालकिसन विश्वकर्मा ने बताया कि अस्पताल चौराहा से सिंधी धर्मशाला, सैलसागर चौराहा, कोतवाली, नजरबाग, जय स्तम्भ चौक, आंबेडकर चौक से नया बस स्टैंड, राजमहल चौक, पपौरा चौराहा के साथ अन्य स्थानों पर सुविधा घर (शौचालय) नहीं है। इससे शहर की स्वच्छता भी बेपटरी पर आ गई है। सीएमओ ज्योति सुनहरे को फोन लगाया गया, लेकिन उन्होंने कोई जबाव नहीं दिया।
शहर के कुछ स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण क्षेत्रवासियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। नगर वासियों ने कई बार शासन प्रशासन से चिन्हित स्थानों पर शौचालय बनाए जाने की मंाग की है। बावजूद इसके आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
अज्जू खान, जयस्तम्भ चौक टीकमगढ़।
रामेश्वर नायक, कपड़ा दुकानदार कोतवाली के पास।
सल्लू खान, नजरबाग के पास। फोटो
मूसा शाह, टीकमगढ़।