scriptWimbledon 2024 Final में अल्काराज़-जोकोविच की भिड़ंत आज, जानें भारत में कितने बजे से कहां देख सकेंगे लाइव | wimbledon 2024 final carlos alcaraz vs novak djokovic head to head record live streaming details | Patrika News
Tennis News

Wimbledon 2024 Final में अल्काराज़-जोकोविच की भिड़ंत आज, जानें भारत में कितने बजे से कहां देख सकेंगे लाइव

Wimbledon 2024 Final: नोवाक जोकोविच और डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्काराज़ के बीच आज रविवार को विंबलडन मेंस सिंगल्‍स का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस अहम मैच से पहले जानते दोनों के हेड रिकॉर्ड के साथ आप इसकी लाइव स्‍ट्रीमिंग भारत में कब और कहां देख सकते हैं?

नई दिल्लीJul 14, 2024 / 11:57 am

lokesh verma

Wimbledon 2024 Final
Wimbledon 2024 Final: नोवाक जोकोविच और डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्काराज़ के बीच आज रविवार को विंबलडन मेंस सिंगल्‍स का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि ठीक 12 महीने पहले अल्‍काराज ने जोकोविच को पांच सेटों के रोमांचक मुक़ाबले में चौंकाते हुए खिताब पर कब्‍जा किया था। वह मुकाबला 4 घंटे 42 मिनट तक चला था और राफेल नडाल, एंडी मरे और जोकोविच के बाद विंबलडन खिताब जीतने वाले अल्‍काराज चौथे खिलाड़ी बने थे। इस मुकाबले का दुनियाभर के फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। आइये इस अहम मैच से पहले जानते दोनों के हेड रिकॉर्ड के साथ आप इसकी लाइव स्‍ट्रीमिंग भारत में कब और कहां देख सकते हैं?

Carlos Alcaraz vs Novak Djokovic Head to Head Record

नोवाक जोकोविच और डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्काराज़ के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों का अब तक पांच बार आमना-सामना हुआ है। नोवाक जोकोविच ने कार्लोस अल्काराज के खिलाफ 3-2 से बढ़त बना रखी है। पिछले साल जोकोविच शेष दो मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज करते हुए विंबलडन का अपना बदला लिया था।

Carlos Alcaraz vs Novak Djokovic Wimbledon 2024 Final मेंस सिंगल्‍स कब शुरू होगा?

कार्लोस अल्काराज़ बनाम नोवाक जोकोविच विंबलडन 2024 पुरुष एकल फ़ाइनल आज रविवार 14 जुलाई को भारतीय समयानुसार, शाम 6:30 बजे से शुरू होगा।

Carlos Alcaraz vs Novak Djokovic Wimbledon 2024 Final मेंस सिंगल्‍स कहां खेला जाएगा?

कार्लोस अल्काराज़ बनाम नोवाक जोकोविच विंबलडन 2024 पुरुष एकल फ़ाइनल लंदन के सेंटर कोर्ट, ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस और क्रोकेट क्लब में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें

बारबोरा क्रेजिकोवा बनीं नई विंबलडन चैंपियन, फाइनल में जैस्मीन पाओलिनी की दी मात

Carlos Alcaraz vs Novak Djokovic Wimbledon 2024 Final मेंस सिंगल्‍स का लाइव प्रसारण भारत में कौन से चैनल पर होगा?

कार्लोस अल्काराज़ बनाम नोवाक जोकोविच विंबलडन 2024 पुरुष एकल फ़ाइनल का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

Carlos Alcaraz vs Novak Djokovic Wimbledon 2024 Final मेंस सिंगल्‍स की लाइव स्‍ट्रीमिंग भारत कौन से ऐप पर होगी?

कार्लोस अल्काराज़ बनाम नोवाक जोकोविच विंबलडन 2024 पुरुष एकल फाइनल की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप भारत में हॉटस्टार ऐप देख सकते हैं।

Hindi News / Sports / Tennis News / Wimbledon 2024 Final में अल्काराज़-जोकोविच की भिड़ंत आज, जानें भारत में कितने बजे से कहां देख सकेंगे लाइव

ट्रेंडिंग वीडियो