लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में
सबालेंका ने लगातार चौथी बार यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। पिछले साल सबालेंका फाइनल में पहुंची थी, लेकिन स्थानीय खिलाड़ी कोको गॉफ के हाथों हार कर खिताब से चूक गई थी। लेकिन इस बार सबालेंका शानदार फॉर्म में दिख रही हैं।
फ्रिट्ज पहले ग्रैंड स्लेम सेमीफाइनल में
पुुरुष एकल में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने चौथी वरीयता प्राप्त जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 7-6, 3-6, 6-4, 7-6 से हराते हुए अपने करियर के पहले ग्रैंड स्लेम सेमीफाइनल में जगह बना ली। 2022 के बाद से फि्रट्ज ने सभी मेजर टूर्नामेंटों के क्वार्टरफाइनल में हार का सामना किया था। लेकिन इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की। अंतिम-4 में फि्रट्ज का सामना हमवतन फ्रांसेस टियाफो से होगा। ग्रिगोर दिमित्रोव के चोट के कारण रिटायर होने के चलते टियाफो को अंतिम-4 में जगह मिली। मैच रोके जाने के समय टियाफो 6-3, 6-7, 6-3, 4-1 से आगे चल रहे थे।
2005 के बाद ऑल अमरीकन सेमीफाइनल
2005 के बाद आर्थर ऐश स्टेडियम में पहली बार ऑल अमेरिकन सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। तब आंद्रे आगासी और रॉबी गिनेप्री के बीच खेला गया यूएस ओपन सेमीफाइनल पांच सेट तक चला था। फि्रट्ज का टियाफो के खिलाफ रेकॉर्ड 6-1 का है। टियाफो ने एक बार 2016 में इंडियन वेल्स में फि्रट्ज को हराया था।