इस जीत के साथ ही कोको गॉफ ने कैरोलिना मुचोवा पर 3-0 की अपनी बढ़त को बरकरार रखा है। 20 वर्षीय कोको गॉफ पिछले 14 वर्षों में यह खिताब जीतने वाली ना सिर्फ सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं, बल्कि सेरेना विलियम्स (2004 और 2013) के बाद यहां चैंपियन बनने वाली दूसरी अमरीकी है।
अमरीकी खिलाड़ी ने जीता सीजन का दूसरा टाइटल
कोको गॉफ का इस सीजन यह दूसरा और करियर का 8वां टाइटल है। इससे पहले उन्होंने इस सीजन ऑकलैंड में ASB Classic का सफलतापूर्वक बचाव किया था। वह ओपन एरा में अपने पहले सात डब्ल्यूटीए हार्डकोर्ट फाइनल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी है। इस जीत के बाद अब अमरीकी खिलाड़ी के पास दो डब्ल्यूटीए 1000 टाइटल है। वह बियांका एंड्रीस्कू के बाद पहले दो डब्ल्यूटीए 1000 फाइनल्स जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी है।