scriptविश्व नंबर-1 जेनिक सिनर को हराकर कार्लोस अल्कारेज ने पहली बार जीता China Open खिताब | China Open 2024, China Open, carlos alcaraz, jannik sinner, tennis news, sports news, latest tennis news, live sports news, sports news in hindi, latest sports news, breking news, world news, update news, latest news in hindi | Patrika News
Tennis News

विश्व नंबर-1 जेनिक सिनर को हराकर कार्लोस अल्कारेज ने पहली बार जीता China Open खिताब

21 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने फाइनल में विश्व नंबर-1 जेनिक सिनर (jannik sinner) को तीन घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7, 6-4, 7-6 से शिकस्त दी। 

नई दिल्लीOct 02, 2024 / 07:19 pm

satyabrat tripathi

China Open 2024: स्पेन के कार्लोस अल्कारेज (Carlos alcaraz) ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। यह अल्कारेज की 2024 की चौथी टूर-स्तरीय ट्रॉफी है।
21 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी अल्कारेज ने फाइनल में गत चैंपियन और विश्व नंबर-1 जेनिक सिनर (jannik sinner) को तीन घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7, 6-4, 7-6 से शिकस्त दी। 

इस जीत के साथ चार बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन अल्कारेज ने 23 वर्षीय जेनिक सिनर के खिलाफ 6-4 से बढ़त बना ली हैं। विश्व एकल रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज अल्कराज ने इस साल सिनर के साथ अपनी सभी तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है।
इसके अलावा कार्लोस अल्कारेज ने 14 मैचों से चले आ रहे जेनिक सिनर के जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया है। साथ हगी सिनसिनाटी और यूएस ओपन के बाद उन्हें लगातार तीसरे खिताब से वंचित कर दिया।

Hindi News / Sports / Tennis News / विश्व नंबर-1 जेनिक सिनर को हराकर कार्लोस अल्कारेज ने पहली बार जीता China Open खिताब

ट्रेंडिंग वीडियो