scriptMUM vs KAR Vijay Hazare Trophy: श्रेयस अय्यर का तूफानी शतक भी नहीं आया काम, कर्नाटक ने 383 रन चेज कर मुंबई को दी 7 विकेट से मात | MUM vs KAR Vijay Hazare Trophy karnataka beat mumabai by 7 wickets except shreyash iyer hundred | Patrika News
क्रिकेट

MUM vs KAR Vijay Hazare Trophy: श्रेयस अय्यर का तूफानी शतक भी नहीं आया काम, कर्नाटक ने 383 रन चेज कर मुंबई को दी 7 विकेट से मात

MUM vs KAR Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के पहले मुकाबले में मुंबई को विशाल स्कोर बनाने के बावजूद 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

नई दिल्लीDec 21, 2024 / 06:02 pm

Vivek Kumar Singh

MUM vs KAR
MUM vs KAR Vijay Hazare Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली मुंबई को विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के पहले मुकाबले में ही हार का सामना करना पड़ा। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 50 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 382 रन बनाए। इस दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया तो शिवम दुबे औफ आयूष माहत्रे ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। कर्नाटक ने 383 रन के लक्ष्य को 47वें ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। कर्नाटक के लिए कृषन श्रीजीत ने नाबाद 150 रनों की पारी खेली।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अंगकृष रघुवंशी और आयूष माहत्रे के बीच सिर्फ 7 रन की साझेदारी हो पाई और चौथे ओवर की पहली गेंद पर अंगकृष आउट हो गए। इसके बाद आयूष माहत्रे और हार्दिक तमोरे के बीच 141 रनों की साझेदारी हुई। कर्नाकट का दूसरी सफलता 148 के स्कोर पर मिली, जब माहत्रे 84 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने आकर तूफानी शतक जड़ दिया। सूर्या 20 रन बनाकर आउट हो गए तो आखिरी में शिवम दुबे ने 36 गेंदों में 5 छक्के और 5 ही चौकों की मदद से 63 रन बनाए। श्रेयस ने 55 गेंदों में 10 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 114 रनों की पारी खेली।

लिस्ट A इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी चेज

383 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज निकिन जोस 21 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए तो मंयक ने 47 रन की पारी खेली। इसके बाद अनीष केवी और कृषन श्रीजीत ने टीम को 200 रन तक पहुंचा दिया। अनीष 82 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन कृषन को प्रवीण दुबे का साथ मिला और दोनों ने मुंबई के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 47.2 ओवर में ही 383 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। यह विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी चेज है। कृषन ने 101 गेंदों में 20 चौके और 4 छक्कों की मदद से 150 रनों की नाबाद पारी खेली। प्रवीण दुबे 65 रन बनाकर नाबाद रहे।

Hindi News / Sports / Cricket News / MUM vs KAR Vijay Hazare Trophy: श्रेयस अय्यर का तूफानी शतक भी नहीं आया काम, कर्नाटक ने 383 रन चेज कर मुंबई को दी 7 विकेट से मात

ट्रेंडिंग वीडियो