Tennis News

Australia Open 2025: शेल्टन ने मोनफिल्स को तथा सोनेगो ने टिएन को हराया, कुडरमेतोवा भी क्वार्टरफाइनल में

यूक्रेन की टेनिस खिलाड़ी एलीना स्वितोलिना ने रूस की वेरोनिका कुडरमेतोवा को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। इस मुकाबले में स्वितोलिना ने कुडरमेतोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से हराया।

नई दिल्लीJan 20, 2025 / 07:44 pm

Siddharth Rai

Australia Open 2025: अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी बेन शेल्टन फ्रांस के गेल मोनफिल्स तथा इटली के लोरेंजो सोनेगो ने अमेरिका के लर्नर टिएन पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। आज यहां खेले गये मुकाबले में 22 वर्षीय अमेरिका के खिलाड़ी ने लगभग तीन घंटे की कड़ी टक्कर के बाद 7-6, 6-7, 7-6,1-0 से जीत दर्ज की।
19वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेने वाले मोनफिल्स को पीठ की चोट के कारण रिटायर होना पड़ा। इस बीच एक अन्य मैच में इटली के लोरेंजो सोनेगो ने अमेरिकी लर्नर टिएन को 6-3, 6-2, 3-6, 6-1 से हराकर अपने पहले ग्रैंड स्लैम क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया।
वहीं यूक्रेन की टेनिस खिलाड़ी एलीना स्वितोलिना ने रूस की वेरोनिका कुडरमेतोवा को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। इस मुकाबले में स्वितोलिना ने कुडरमेतोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से हराया। वह तीसरी बार क्वार्टरफाइनल में पहुंची है। दोनों देशों के बीच पिछले कुछ समय से चल रहे युद्ध के कारण स्वितोलिना ने मैच जीतने के बाद कुडरमेतोवा से हाथ नहीं मिलाया। स्वितोलिना का अगले दौर में मुकाबला एलेना रयबाकिना और मैडिसन कीज के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

Hindi News / Sports / Tennis News / Australia Open 2025: शेल्टन ने मोनफिल्स को तथा सोनेगो ने टिएन को हराया, कुडरमेतोवा भी क्वार्टरफाइनल में

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.