1997-99 तक लगातार तीन बार यह खिताब जीता था हिंगिस ने लगातार 20वीं जीत
सबालेंका ने अपनी खास दोस्त बाडोसा पर आसान जीत दर्ज की। यह बेलारूसी स्टार की ऑस्ट्रेलियन ओपन में लगातार 20वीं जीत है। मैच के बाद सबालेंका ने कहा, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं अपना नाम इतिहास में दर्ज कराने के करीब हूं। मुझे खुद पर और अपनी टीम पर गर्व है। यह अविश्वसनीय पल है।