Samsung Galaxy View 2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 17.3 इंच एचडी (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। टैबलेट में एक्सीनॉस 7884 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करता है। इसके अलावा इस टैबलेट में 3 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है। स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
Samsung Galaxy View 2 से एलटीई सपोर्ट से लैस है। अगर इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें DirecTV Now स्ट्रीमिंग का एक्सेस भी है। इसके अलावा बेहतर साउंड आउटपुट के लिए क्वाड-स्पीकर्स मौजूद है। पावर के लिए 12,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।