अब संत गहिरा गुरु के नाम से जाना जाएगा Surguja University
मेडिकल कॉलेज व उज्ज्वला योजना शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा
अंबिकापुर. सरगुजा विश्वविद्यालय अब संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाएगा। इसकी घोषणा 3 सितंबर को मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने राजीव गांधी पीजी कॉलेज में आयोजित मेडिकल कॉलेज व उज्ज्वला योजना के शुभारंभ अवसर पर की।
सरगुजा विश्वविद्यालय की स्थापना 2 सितंबर 2008 को हुई थी। सरगुजा जिले में स्थित होने के कारण इसका नाम सरगुजा विश्वविद्यालय रखा गया। पूरे 8 वर्ष बाद 3 सितंबर को मुख्यमंत्री ने इसका नाम बदलकर संत गहिरा गुरु के नाम पर कर दिया। मुख्यमंत्री ने पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित मेडिकल कॉलेज व उज्ज्वला योजना के शुभारंभ अवसर पर इसकी घोषणा की।
इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा व केंद्रीय राज्य मंत्री विष्णुदेव साय सहित नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्रीद्वय अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले सहित दिग्गज नेता शामिल थे। मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ ही अब सरगुजा विश्वविद्यालय को संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाएगा।
Hindi News / Surguja / अब संत गहिरा गुरु के नाम से जाना जाएगा Surguja University