अलूणा व्रत शुरू, मंदिरों में भीड़
वांसदा. अलूणा व्रत की शुरुआत बुधवार से हो गई। वांसदा नगर के मंदिरों में युवतियों और कन्याओं की भीड़ पूजा के लिए देखी गई। सुबह राजराजेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचकर युवतियों ने महादेव की पूजा की। सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भीड़ लगनी शुरू हो गई थी।