scriptजया-पार्वती की पूजा-अर्चना आरम्भ | Worship of Jaya and Parvati | Patrika News
सूरत

जया-पार्वती की पूजा-अर्चना आरम्भ

अलूणा व्रत

सूरतJul 25, 2018 / 11:04 pm

सुनील मिश्रा

patrika

जया-पार्वती की पूजा-अर्चना आरम्भ


सिलवासा. आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी से पांच दिवसीय जया पार्वती व्रत आरम्भ हो गया है। बुधवार को भूखी प्यासी रहकर युवतियों ने शिव-पार्वती की पूजा की और अच्छे वर की कामना की। इस पर्व में हिस्सा लेने वाली युवतियां बिना नमक का आहार करती हंै, इसलिए इसे अलूणा व्रत के नाम से पूजा जाता है। इस पर्व मेें नवविवाहिताएं भी पति की लम्बी आयु एवं पारिवारिक सुख के लिए सम्मिलित होती हैं।
अलूणा व्रत कम से कम तीन तथा पूर्ण व्रत सात दिन तक चलता है। किशोरियां आषाढ़ शुक्ल एकादशी से व्रत आरम्भ कर देती हैं। वे पूर्णिमा तक दिन में उपवास रखकर गौरी की उपासना करती हैं। 15 वर्ष से अधिक आयु की युवतियां आषाढ़ त्रयोदशी से श्रावण की द्वितीया तिथि तक व्रत रखती हैं। व्रत का उजवण अंतिम दिन में रात को किया जाता है। आमली गायत्री मंदिर में अलूणा व्रत महोत्सव पर विशेष पूजा अर्चना चालू हो गई है। इसमें किशोरियों के साथ सुहागिन महिलाएं भी सम्मिलित हो रही हैं। सवेरे मंदिर फलिया, बसेरा रोड, चाणददेवी, 66 केवी रोड, झंडा चौक, किलवणी नाका से समूह में युवतियों ने गायत्री मंदिर पहुंचकर शिव पार्वती का पूजन किया। उगे हुए अनाज के ज्वार, धूप, अगरबत्ती, फूल, पूजन सामग्री के साथ जया पार्वती की पूजा की। सोसायटियों से हाथ थाल में दीप, फल, फूल और पवित्र प्रसाद लेकर युवतियां मंदिर पहुंची एवं अपने आराध्य का खूब मान-मनवार किया। गायत्री मंदिर में पांच दिन धार्मिक कार्यक्रम रखे गए हैंं। घरों में पूजन करने वाली युवतियों ने शिव पार्वती की मूर्ति स्थापित करके पांच दिन तक पूजा और कथा श्रवण आरम्भ कर दिया है। पहले दिन शिव पार्वती को कुमकुम, शतपत्र, कस्तूरी, अष्टगंध, फूल, नारियल, अनार आदि चढ़ाकर विधि-विधान से पूजन किया। ग्रामीण क्षेत्र नरोली, दादरा, मसाट, सामरवरणी, सायली, किलवणी, रखोली, खानवेल में भी जया पार्वती पूजन शुरू हो गया है। इस पर्व को आदिवासी युवतियां मंगल उत्सव के रूप में मनाती हैं। पहले यह पर्व गुजरात में मनाया जाता था, परन्तु समय के साथ इसमें देश के सभी राज्यों की युवतियां सम्मिलित होने लगी हैं।

अलूणा व्रत शुरू, मंदिरों में भीड़
वांसदा. अलूणा व्रत की शुरुआत बुधवार से हो गई। वांसदा नगर के मंदिरों में युवतियों और कन्याओं की भीड़ पूजा के लिए देखी गई। सुबह राजराजेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचकर युवतियों ने महादेव की पूजा की। सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भीड़ लगनी शुरू हो गई थी।

Hindi News / Surat / जया-पार्वती की पूजा-अर्चना आरम्भ

ट्रेंडिंग वीडियो