मोगरावाड़ी अंडरब्रिज पानी भरने के कारण बंद हो गया तो इस विस्तार के लोग कैलाश रोड की ओर से निकलने का प्रयास करते दिखे। परंतु कैलाश रोड का अंडरब्रिज भी पानी भरने के कारण बंद हो गया। इसके चलते करीब तीन घंटे तक लोगों को पानी कम होने की राह देखनी पड़ी।
छीपवाड़ के दाना बाजार, तिथल रोड सहित कई जगहों पर जलभराव के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा। कुछ दिन पहले ही नगर पालिका ने प्री मानसून कार्य के तहत गटर की सफाई, बरसात के पानी का निकाल समेत कई बड़े बड़े दावे किए थे लेकिन पहली बरसात ने ही सारे दावे की पोल खोल दी।
इधर ब्रिज पर पानी भरने के बाद भी कई लोग यहां से अपने वाहन निकालने की कोशिश करते रहे। इस कशमकश के दौरान एक कार पानी में फंस गई थी। ब्रिज पर कई फीट पानी में कार फंसते ही कार चालक डर गया और परेशान होने लगा। बाद में बमुश्किल कार चालक को सुरक्षित निकाला जा सका।