scriptTAPI RIVER बांध से लगातार छोड़ा जा रहा पानी | Water being released continuously from the dam | Patrika News
सूरत

TAPI RIVER बांध से लगातार छोड़ा जा रहा पानी

बांध प्रशासन ने देर रात तक 1.75 लाख क्यूसेक पानी छोडऩे की सूचना दी, मनपा प्रशासन ने दमकल टीम को अलर्ट पर रखा, कोजवे का जलस्तर 7.4 मीटर

सूरतSep 20, 2020 / 07:05 pm

विनीत शर्मा

TAPI RIVER बांध से लगातार छोड़ा जा रहा पानी

TAPI RIVER बांध से लगातार छोड़ा जा रहा पानी

सूरत. बांध प्रशासन के लगातार तापी में पानी छोडऩे से सूरत में नदी का जलस्तर फिर बढ़ गया है। कोजवे पर भी पानी का लेवल सात मीटर पार कर गया है। बांध प्रशासन ने देर रात तक 1.75 लाख क्यूसेक पानी छोडऩे की सूचना दी है, जिसके बाद मनपा प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। बांध से पानी छोड़े जाने की सूचना को देखते हुए मनपा की दमकल टीम को अलर्ट पर रखा है।
महाराष्ट्र के हथनुर डैम से पानी छोड़े जाने और उकाई डैम के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के कारण बांध में पानी की आवक बढ़ गई है। इस बार अच्छी बारिश होने के कारण बांध का लेवल भी 343.53 फीट तक पहुंच गया है। बांध की कुल क्षमता 345 फीट से यह महज डेढ़ फीट ही नीचे है। ऐसे में बांध के जलस्तर को बनाए रखने के लिए बांध प्रशासन लगातार तापी में पानी छोड़ रहा है। रविवार शाम छह बजे से तापी में एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध में ऊपरी क्षेत्र से पानी की आवक 82589 क्यूसेक बनी हुई है। बांध प्रशासन ने सूरत जिला प्रशासन और मनपा प्रशासन को बांध में आवक बढऩे पर नदी में 1.75 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना दी है। माना जा रहा है कि देर रात तक बांध में पानी की आवक एक लाख क्यूसेक से ज्यादा बढ़ी तो नदी में छोड़े जाने की मात्रा भी बढ़ जाएगी।
रूल लेवल मेंटेन रखने के लिए बांध से नदी में लगातार पानी छोड़े जाने से सूरत में तापी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। फिलहाल जो पानी छोड़ा जा रहा है, उसका असर सोमवार सुबह देखने को मिलेगा। नदी में पानी का स्तर बढऩे से कोजवे का लेवल भी सात मीटर से ऊपर है। शाम छह बजे तक कोजवे का जलस्तर 7.4 मीटर रहा और डाउन स्ट्रीम में नदी में पानी का भराव दिख रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मनपा प्रशासन ने दमकल टीम को अलर्ट पर रखा है। अधिकारियों को हिदायत है कि निचले इलाकों में पानी भरते ही रेस्क्यू शुरू कर दिया जाए।

Hindi News / Surat / TAPI RIVER बांध से लगातार छोड़ा जा रहा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो