scriptट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी; एक साल में सूरतवासियों ने 21.29 करोड़ रुपए जुर्माना भरा | Violation of traffic rules was heavy Surat residents paid Rs 21.29 cro | Patrika News
सूरत

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी; एक साल में सूरतवासियों ने 21.29 करोड़ रुपए जुर्माना भरा

कुल 4.95 लाख वाहन चालक हुए दंडित, सबसे अधिक 3.08 लाख दुपहिया वाहन चालक से वसूला गया जुर्माना
 

सूरतMar 24, 2022 / 08:58 pm

Sandip Kumar N Pateel

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी; एक साल में सूरतवासियों ने 21.29 करोड़ रुपए जुर्माना भरा

File Image

सूरत। ट्रैफिक सेंस के अभाव को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले सूरतवासियों ने एक साल के दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर 21.29 करोड़ रुपए जुर्माना भरा है। इनमें सबसे अधिक 10.93 लाख रुपए जुर्माना दुपहिया वाहन चालकों ने से वसूला गया।
ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक नियमन के साथ लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक हो इसके लिए समय समय पर जागरूकता अभियान चला रही है इसके बावजूद सूरत के लोगों में ट्रैफिक सेंस लाने में विफलता मिली है। शहर पुलिस ने एक साल में वसूले गए जुर्माने के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल 4,95,455 वाहन चालकों से नियमों के उल्लंघन पर 21.29 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला है। सबसे अधिक 3.04 दुपहिया वाहन चालक दंडित हुए और उनसे 10.93 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया। वहीं 84010 कार चालकों से 4.69 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला गया। वहीं टेम्पो चालक, ऑटो चालक तथा अन्य वाहन मिलाकर 21 हजार से अधिक वाहन चालकों को भी दंडित किया गया।
पी.ओ.एस से 70 हजार से अधिक वाहन चालकों ने जुर्माना भरा

ट्रैफिक पुलिस विभाग ने पिछले वर्ष से डेबिट या क्रेडिट कार्ड से जुर्माना भुगतान करने की व्यवस्था की है। ट्रैफिक विभाग के मुताबिक एक साल के दौरान 70,413 वाहन चालकों ने पी.ओ.एस से जुर्माने का भुगतान किया।
ई चालान से वसूला 1.20 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला

शहर पुलिस ने शहर में सीसीटीवी कैमरे का नेटवर्क बिछाया है और कमांड एंड कंट्रोल रूम से नजर रखी जाती है। नियमों का उल्लंघन करते कैमरे में कैद हुए वाहन चालकों को ई चालान भेजे जाते हैं। एक साल के दौरान ई चालान से 1.20 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला गया।
एक साल में सड़क हादसों में सबसे अधिक मौतें दुपहिया वाहन चालकों की

वर्ष 2021 में शहर में हुए सड़क हादसों में कुल 272 लोगों की मौत हुई थी तथा 402 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए थे। वहीं, मृतक और घायलों में सबसे अधिक संख्या दुपहिया वाहन सवारों की थी। दुपहिया वाहनों पर सवार 67 व्यक्तियों की मौत और 163 जने घायल हुए थे। ट्रक की चपेट में आने से 63 की मौत और 45 जने घायल हुए थे तो कार की टक्कर से 54 की मौत और 108 घायल हुए थे। बस की टक्कर से 17 और ऑटो की टक्कर से 18 की जान गई थी।

Hindi News / Surat / ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी; एक साल में सूरतवासियों ने 21.29 करोड़ रुपए जुर्माना भरा

ट्रेंडिंग वीडियो