इसी कड़ी में वलसाड में आरपीएफ मैदान के पास स्थित वर्षों पुराने ओवरब्रिज को तोडऩे का कार्य बुधवार से शुरू हो गया। रेलवे फ्रेट कॉरिडोर लाइन इस ओवरब्रिज के नीचे से निकल रही है। इसके कारण ब्रिज को तोड़ा जा रहा है। यह ओवरब्रिज शहर को अतुल और धरमपुर रोड से जोड़ता है। इसके चलते दो जून से यह मार्ग बंद कर दिया गया है।
ओवरब्रिज तोड़ रहे रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ब्रिज तोड़कर उसके नीचे बड़े ब्लॉक लगाए जाएंगे और साथ में लोहे के बैरेक लगाकर उसके उपर स्लैब भरा जाएगा। 21 दिन में काम पूरा कर ब्रिज को आवागमन के लिए शुरू कर दिया जाएगा। आवागमन बंद हो जाने से लोगों को अब लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है।