scriptसूरत के अलग अलग इलाकों में सक्रिय ऑटो रिक्शा गैंग के दो शातिरों की दौड़ खत्म, दो फरार | Two vicious of auto rickshaw gang arrested, two absconding in surat | Patrika News
सूरत

सूरत के अलग अलग इलाकों में सक्रिय ऑटो रिक्शा गैंग के दो शातिरों की दौड़ खत्म, दो फरार

 
– पुलिस ने आधा दर्जन घटनाओं का भेद उजागर
# चार मोबाइल के साथ एक और शातिर गिरफ्तार
 

सूरतJun 30, 2021 / 11:33 pm

Dinesh M Trivedi

सूरत के अलग अलग इलाकों में सक्रिय ऑटो रिक्शा गैंग के दो शातिरों की दौड़ खत्म, दो फरार

सूरत के अलग अलग इलाकों में सक्रिय ऑटो रिक्शा गैंग के दो शातिरों की दौड़ खत्म, दो फरार

सूरत. शेयरिंग ऑटो रिक्शा में अकेले पैसेन्जरों को बिठा कर मोबाइल समेत उनका कीमती सामान पार करने वाले गैंग के दो शातिरों को आखिरकार क्राइम ब्रांच ने पांडेसरा इलाके से धर दबोचा। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के छह मोबाइल फोन व एक ऑटो रिक्शा जब्त की हैं।
पुलिस के मुताबिक भेस्तान आवास निवासी युनुस लोलिया शेख (24) व इमरान मंसूरी उर्फ लंगड़ा (29) दोनों शातिर हैं। वे अपने दो फरार साथियों सादिक शेख उर्फ जमूरा व मोहसीन के साथ शहर के अलग अलग इलाकों में सक्रिय थे। उन्होंने बरामद छह मोबाइल फोन पिछले करीब एक सप्ताह के दौरान शहर के डिंडोली, गोडादरा, पुणागाम ,वराछा, लिम्बायत व पांडेसरा इलाकों में पैसेन्जरों को ऑटो रिक्शा में बिठा कर चुराना कबूल किया हैं।
चारों शेयरिंग ऑटो रिक्शा का ढोंग कर सडक़ पर खड़े अकेले पैसेन्जर को रिक्शा में बिठाते थे। फिर उनके साथी उसकी अगल बगल में सवार हो जाते थे। एक जना बैठने में परेशानी होने की बात बता कर उसका ध्यान भटकाता था और दूसरा पैसेन्जर का मोबाइल पार कर देता था।
चोरी करने वाले से इशारा मिलने पर चालक रिक्शा रोक लेता और फिर किसी बहाने से वे पैसेन्जर को आधे रास्ते में ही उतार कर फरार हो जाते थे। उन्होंने इसी तरह से उन्होंने एक के बाद छह घटनाओं को अंजाम दिया था। विभिन्न घटनास्थलों से मिले सीसी टीवी फुटेज आदि के जरिए क्राइम ब्रांच ने उनकी खोज में जुट गई थी। इस बीच मुखबिर से युनुस व इमरान के पांडेसरा सिद्धार्थनगर इलाके में होने की सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

31 मामलों में लिप्त रहा हैं इमरान :
क्राइम ब्रांच के मुताबिक इमरान लंगड़ा ऑटो रिक्शा में पैसेन्जरों की जेब साफ करने व मोबाइल स्नैचिंग करने के में माहिर है। वह पूर्व में उसके खिलाफ शहर के अलग अलग इलाकों में मोबाइल चोरी के 31 मामले दर्ज हो चुके हैं। जिनमें वह पकड़ा भी जा चुका हैं। लेकिन रिहा होने के बाद वह अपने साथियों के साथ फिर सक्रिय हो जाता हैं। वहीं युनुस भी शातिर हैं वह भी पूर्व में लिम्बायत व पुणागाम थानों में पकड़ा जा चुका हैं।
————-
चार मोबाइल के साथ एक और शातिर गिरफ्तार
सूरत. रांदेर पुलिस ने चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद कर एक शातिर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के मुताबिक बापूनगर बोरड़ी क्षेत्र में रहने वाला आरोपी असलम शेख उर्फ पंचर शातिर हैं। वह पूर्व में शहर के अलग अलग थानों में चोरी के 11 मामलों में पकड़ा जा चुका हैं। पासा के तहत जेल भी जा चुका हैं। पूछताछ में उसने बताया कि एक माह पूर्व उसने ताडवाड़ी स्थित साईं आशीष सोसायटी के एक मकान से मोबाइल फोन चुराए थे। रात में मकान पहली मंजिल का दरवाजा खुला था। उसी रास्ते से वह अंदर घुसा और चोरी कर भाग निकला। वह पिछले कुछ दिनों से मोबाइल बेचने की फिराक में था।
——————–

Hindi News / Surat / सूरत के अलग अलग इलाकों में सक्रिय ऑटो रिक्शा गैंग के दो शातिरों की दौड़ खत्म, दो फरार

ट्रेंडिंग वीडियो