TOLL TAX- टोलटैक्स के विरोध में एक दिन कारखाना बंद रखने की चेतावनी
कीम-पीपोदरा वीवर्स एसोसिएशन ने किया विरोध
TOLL TAX- टोलटैक्स के विरोध में एक दिन कारखाना बंद रखने की चेतावनी
सूरत
कीम-पीपोदरा वीवर्स एसोसिएशन की ने चौयार्सी टोलनाका पर टोल टैक्स वसूल किए जाने का विरोध करते हुए टैक्स फ्री करने की मांग की है। यदि मांग नही मानी गई तो एक दिन तक लूम्स कारखाने बंद कर हड़ताल की चेतावनी दी है।
चौर्यासी टोलनाका पर टैक्स वसूलने का विरोध कई दिनों से चल रहा है। शहर से सटे क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि उनसे टैक्स नहीं लेना चाहिए। इस विवाद के बीच शुक्रवार को कीम-पीपोदरा वीवर्स एसोसिएसन ने भी टोल टैक्स का विरोध किया है। एसोसिएशन के प्रमुख रसिक कोटडिया का कहना है कि कीम-पीपोदरा क्षेत्र टोलनाका से सिर्फ 6-7 किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में दिन में कई बार मिल मालिकों का आना-जाना होता है। साथ ही मिल में जरूरी सामान और ग्रे आदि के लिए वाहन आते-जाते रहते हैं ऐसे में उनसे टोलनाका वसूलना अनुचित है। इसलिए यह टैक्स फ्री होना चाहिए। इस बारे में कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। इसलिए हम इसे जल्दी टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे हैं, नहीं तो एक दिन के लिए लूम्स कारखाना बंद कर आंदोलन करेेंगे।
Hindi News / Surat / TOLL TAX- टोलटैक्स के विरोध में एक दिन कारखाना बंद रखने की चेतावनी