– केंद्र की ओर से 100 करोड़ का अनुदान पारित :
पीपलोद स्थित एसीवीएनआईटी SVNIT को केंद्र की ओर से 5जी टेक्नोलॉजी से लैस करने निर्णय किया गया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल मीटिंग कर इसकी घोषणा की है। इस दौरान एसवीएनआईटी परिसर में वीडियो स्क्रीन के माध्यम से प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। देश के कुल 100 शिक्षा संस्थानों को 5जी बनाने के लिए चुना गया है। इसमें सूरत के साथ गुजरात के आईआईटी गांधीनगर और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का भी चयन हुआ है। इस तकनीक के लिए 100 करोड़ का अनुदान पारित किया गया है। प्रत्येक संस्थान को एक करोड़ का अनुदान मिलेगा।
– लैब को आधुनिक बनाने के लिए दिए जाएंगे नए तकनीकी साधन :
शोघ, शिक्षा को मिलेगा वेग एसवीएनआईटी SVNIT संस्थान के प्राध्यापक डॉ. उपेना दलाल ने बताया कि संस्थान की लेबोरेटरी 5जी तकनीक से स्मार्ट हो जाएगी। यह होने से एसवीएनआईटी दक्षिण गुजरात का पहला 5जी तकनीक वाला शिक्षा संस्थान बन जाएगा। लेबोरेटरी के लिए केंद्र की ओर से आधुनिक साधन भी भेजे जाएंगे। इसे कार्यान्वित होने के लिए चार से पांच माह का समय लगेगा। 5जी तकनीक वाली लैब होने से शोध व शिक्षा कार्य को वेग मिलेगा। विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट तैयार करने में सहायता मिलेगी।