scriptSURAT SPECIAL NEWS: तापी घाट पर श्रद्धालुओं का लगा मेला | SURAT SPECIAL NEWS: Devotees' fair held at Tapi Ghat | Patrika News
सूरत

SURAT SPECIAL NEWS: तापी घाट पर श्रद्धालुओं का लगा मेला

– तापी किनारे देर शाम तक चलता रहा कार्यक्रमों का दौर
– मंदिरों में पूजा-अर्चना व यज्ञ-हवन, सभी घाट पर तापी को समर्पित की गई चुंदड़ी

सूरतJun 26, 2023 / 06:54 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT SPECIAL NEWS: तापी घाट पर श्रद्धालुओं का लगा मेला

SURAT SPECIAL NEWS: तापी घाट पर श्रद्धालुओं का लगा मेला

सूरत. सूर्यपुत्री तापी मैया का जन्म महोत्सव शहरभर में रविवार को मनाया गया। सुबह से देर शाम तक तापी नदी के विभिन्न घाट व किनारों पर कई धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। इस मौके पर परवत पाटिया क्षेत्र की आवासीय सोसायटियों में भी तापी अवतरण महोत्सव मनाया गया।तापी मैया के प्रति सूरतीयों में श्रद्धा व आस्था बनी हुई है। तापी पुराण के मुताबिक, आषाढ़ शुक्ल सप्तमी को तापी मैया का जन्मोत्सव मनाया जाता है। रविवार को शहर में तापी किनारे विभिन्न घाट व मंदिरों में तापी जन्म महोत्सव पर कई कार्यक्रम विभिन्न संस्थाओं की ओर से किए गए। इस दौरान नानपुरा में नावड़ी घाट, वराछा में सिद्धकुटीर घाट, चौक बाजार में डक्का घाट स्थित तापी माता मंदिर, पाल रोड पर आदि स्थलों पर सुबह से कार्यक्रमों का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो कि देर शाम तक चलता रहा।
– सुबह यज्ञ-हवन, शाम को चुंदडी समर्पण:

पाल रोड स्थित तापी किनारे ऊं तापी-कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में सुबह पांच बजे रुद्रीपाठ की ऋचाएं गूंजी। इसके बाद नौ बजे तापी तारिणी महायज्ञ किया गया। दोपहर में घाट व मंदिर के आसपास पौधारोपण भी किया गया। शाम साढ़े चार बजे कार्यकर्ता सम्मान समारोह व साढ़े पांच बजे तापी मैया को चुंदड़ी समर्पित की गई। शाम को थाल व महाआरती का आयोजन संत रामदासबापू समेत अन्य संतवृंद के सानिध्य में किया गया।
– सोसायटियों में महापूजन व आरती:

श्रीअखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ की ओर से पाल रोड पर तापी किनारे स्थित तापी-कुबेरेश्वर महादेव मंदिर घाट पर आयोजन किया गया। इस दौरान तापी मैया को 108 मीटर लंबी चुंदड़ी समर्पित की गई। बाद में कन्यास्वरुपा देवी ने केक काटा और तापी-तापी-महातापी…का संकीर्तन किया। संघ की ओर से आवासीय सोसायटियों में भी तापी कलश व पूजन किट की व्यवस्था की गई थी।
– केंद्रीय मंत्री ने की पूजा-अर्चना :

शहर के जहांगीरपुरा में तापी किनारे कुरुक्षेत्र घाट पर श्रीकुरुक्षेत्र श्मशान भूमि जीर्णोद्धार ट्रस्ट की ओर से जन्मोत्सव मनाया गया। ट्रस्ट के कमलेश सेलर ने बताया कि सुबह नौ बजे राममढ़ी के संत मूळदास बापू, ऋषिकुमार कुणाल पाठक के आशीर्वचन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान केंद्रीय वस्त्र व रेलराज्यमंत्री दर्शना जरदोष समेत अन्य कई मेहमान मौजूद रहे। घाट पर पूजा-आरती के बाद तापी मैया को 1100 मीटर लंबी चुंदड़ी समर्पित की गई।
– नावड़ी घाट पर श्रद्धालुओं का लगा हुजूम:

नानपुरा स्थित नावड़ी घाट पर देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इस दौरान चौटा बाजार स्थित षष्ठपीठ मोटा मंदिर के पीठाधीश्वर वल्लभराय महाराज के सानिध्य में यज्ञ-हवन, पूजा-आरती, प्रसाद आदि आयोजन किए गए। इस मौके पर तापी घाट पर अन्य धार्मिक-सामाजिक संगठनों की ओर से भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वेडरोड स्थित कॉजवे पर भी शहरीजनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Hindi News / Surat / SURAT SPECIAL NEWS: तापी घाट पर श्रद्धालुओं का लगा मेला

ट्रेंडिंग वीडियो