scriptSURAT NEWS: परवत पाटिया क्षेत्र में बनाएंगे आईमाता प्रवेशद्वार | SURAT NEWS: Imata Gateway to be built in Parvat Patiya area | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS: परवत पाटिया क्षेत्र में बनाएंगे आईमाता प्रवेशद्वार

-सीरवी समाज के वार्षिक सम्मेलन के दौरान प्रवेशद्वार, शिक्षा-चिकित्सा क्षेत्र में रखे कई प्रस्ताव, शोभायात्रा में उमड़ा समाज के महिला-पुरुषों का हुजूम

सूरतAug 29, 2022 / 09:25 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS: परवत पाटिया क्षेत्र में बनाएंगे आईमाता प्रवेशद्वार

SURAT NEWS: परवत पाटिया क्षेत्र में बनाएंगे आईमाता प्रवेशद्वार

सूरत. मिनी राजस्थान के समान शहर के परवत पाटिया क्षेत्र में आईमाता रोड, आईमाता चौक के बाद अब आईमाता प्रवेशद्वार के निर्माण को साकार करने का प्रस्ताव सोमवार को अनुशासित व संकल्पित सीरवी समाज ने भादवी बीज महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित वार्षिक सम्मेलन में आमंत्रित मेहमानों के समक्ष रखा। इस प्रस्ताव को सभी मेहमानों ने सराहा और इसे जल्द साकार किए जाने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इससे पूर्व सीरवी समाज की ओर से सुबह शोभायात्रा निकाली गई और इसमें समाज के हजारों लोग नाचते-गाते शामिल हुए।
सीरवी समाज (गुजरात) सूरत की ओर से 35वें भादवी बीज महोत्सव व वार्षिक सम्मेलन के दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत रविवार को परवत पाटिया क्षेत्र में आईमाता रोड स्थित सीरवी समाज भवन में भजन संध्या के साथ की गई। भजन संध्या के दौरान नाडोल के आमंत्रित कलाकार भजन गायक किशोर म्यूजिकल पार्टी ने आईमाता के भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों का दौर रात में देर तक चलता रहा और भवन में मौजूद श्रद्धालु आईमाता के जयकारे लगाते रहे। इसके बाद सोमवार सुबह समाज के महिला-पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में भवन में एकत्र हुए और ज्योत प्रज्ज्वलन के बाद शोभायात्रा की शुरुआत की गई। शोभायात्रा का आयोजन परवत पाटिया क्षेत्र में आईमाता रोड पर किया गया और इस दौरान श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। समाज के अध्यक्ष हेमाराम पंवार ने बताया कि शोभायात्रा में समाज के महिला-पुरुष परम्परागत परिधान में सज-धजकर नाचते-गाते शामिल हुए। यात्रा के दौरान आईमाता, भगवान भोलेनाथ समेत अन्य देवी-देवताओं की झांकियां भी शामिल रही। यात्रा के वापस भवन पहुंचने के बाद वार्षिक सम्मेलन की शुरुआत की गई। इस अवसर पर समाज के लोगों को सीरवी समाज भवन निर्माण समेत अन्य जानकारियां विस्तार से दी गई।

-सामाजिक सरोकार की दिशा में बढ़ाएंगे कदम


वार्षिक सम्मेलन के दौरान आमंत्रित मेहमान विधायक प्रवीण घोघारी, वीड़ी झालावाडिय़ा, संगीता पाटिल, महानगरपालिका की स्लम इम्प्रूवमेंट कमेटी चेयरमैन दिनेश राजपुरोहित समेत अन्य का समाज की ओर से परंपरागत साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज के सचिव भंवरलाल भायल ने सभी आमंत्रित मेहमानों के समक्ष परवत पाटिया क्षेत्र में आईमाता प्रवेशद्वार के निर्माण का संकल्पित प्रस्ताव रखा। जिसे बाद में सभी मेहमानों ने अपने उद्बोधन में सराहते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। सम्मेलन के दौरान समाज स्तर पर शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में भी आगे बढऩे का संकल्प समाज के पदाधिकारियों समेत सभी ने दोहराया।

-भवन निर्माण व सामाजिक कार्यक्रमों की दी जानकारी


भादवी बीज महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार दोपहर में आयोजित वार्षिक सम्मेलन के दौरान कोषाध्यक्ष हेमाराम मूलेवा समेत अन्य पदाधिकारियों ने उद्बोधन किया। इस अवसर पर परवत पाटिया क्षेत्र में आईमाता रोड पर सीरवी समाज भवन के निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और बताया गया कि अगले वर्ष फरवरी में चारमंजिला सीरवी समाज भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा समाज की ओर से सालभर में आयोजित धार्मिक-सामाजिक, खेलकूद व शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी भी दी गई। सम्मेलन में राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के संदेश का प्रसारण भी किया गया।

-समाज के प्रतिभावानों का होगा सम्मान


सीरवी समाज (गुजरात) सूरत के मीडिया प्रभारी पेमाराम सोयल ने बताया कि 35वें भादवी बीज महोत्सव व वार्षिक सम्मेलन के उपलक्ष में ही समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों का सम्मान समारोह 4 सितम्बर रविवार को समाज भवन में आयोजित किया जाएगा। सुबह दस बजे से आयोजित समारोह में समाज के कई प्रतिभावानों को सम्मानित किया जाएगा। इससे पूर्व दो दिवसीय भादवी बीज महोत्सव व वार्षिक सम्मेलन के दौरान सीरवी यंग स्टार, सीरवी महिला मंडल, आई गैर मंडल एवं एरिया सदस्यों ने दोड़-दौडक़र सेवा दी और उनके सेवा कार्य की सभी ने सराहना की।

Hindi News / Surat / SURAT NEWS: परवत पाटिया क्षेत्र में बनाएंगे आईमाता प्रवेशद्वार

ट्रेंडिंग वीडियो