SURAT NEWS DAYRI: ‘तय गाइडलाइन से करेंगे बॉक्स व्यापार’
सूरत. कपड़ा व्यापार के एक घटक सूरत बॉक्स पैकेजिंग एसोसिएशन की बैठक शनिवार को सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के बोर्डरूम में आयोजित की गई। बैठक में एसोसिएशन ने बॉक्स व्यापार के लिए एक गाइडलाइन तय की और बताया कि सभी बॉक्स विक्रेता निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप व्यापार करेंगे।
बैठक की जानकारी में एसोसिएशन ने बताया कि साड़ी बॉक्स के व्यापार में कई तरह की दिक्कतें पिछले कुछ समय से झेलनी पड़ रही है। इसमें पैमेंट, प्राइज, डिलीवरी, अनावश्यक क्लेम, बिलिंग सिस्टम, जीएसटी आदि शामिल है। इन सभी दिक्कतों को दूर करने के लिए एसोसिएशन ने सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से बॉक्स व्यापार की एक गाइडलाइन तय की है। इस गाइडलाइन में डिलीवरी, प्राइज, बिलिंग, पैमेंट आदि के धाराधोरण (नीति-नियम) निर्धारित किए गए हैं और सभी निर्धारित नियमों के तहत व्यापार करेंगे।
वैश्य समाज के सभी घटक एकजुट होकर कार्य करें : अशोक अग्रवाल सूरत. अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने शनिवार को सूरत में कहा कि सभी 370 वैश्य घटक एक हो जाए तो बहुत बड़ी ताकत बन सकते हैं। वैश्य समाज के लोग जब भी अपनी राजनीतिक भागीदारी की बात करें तो केवल एक घटक की बात नहीं, बल्कि वैश्य समाज की बात करें। आगामी 17 जून को मुंबई में वैश्य समाज के 200 विधायकों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमे पूरे देश से वैश्य समाज के विधायक उपस्थित रहेंगे।
अग्रवाल के सूरत आगमन पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की गुजरात प्रदेश इकाई की ओर से वेसू स्थित रुंगटा शॉपिंग सेंटर में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजेश भारुका व महामंत्री राजू खंडेलवाल ने गुजरात इकाई की जारी गतिविधियों में बताया कि गुजरात के 14 वैश्य घटकों को संगठन से जोड़ा जा चुका है एवं वैश्य समाज के प्रशासनिक अधिकारियों को महासम्मेलन से जोड़ा जा रहा है। सूरत जिला अध्यक्ष अनिल रुंगटा ने सूरत में राष्ट्रीय कार्यकरिणी की बैठक आयोजित करने के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कांतिलाल मेहता, गुजरात के पूर्व अध्यक्ष किशोर बिंदल, नरेंद्र जिंदल, रामगोपाल मुंदड़ा, महिला अध्यक्ष इन्दिरा अग्रवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजीत अग्रवाल, फाउंडर सदस्य अनिल पीतलिया, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश गुप्ता, प्रवीण नानावटी, मनोज अग्रवाल, दक्षिण गुजरात प्रभारी दीपक चौकसी, सूरत महामंत्री संजय अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कोटा से आए अधिकारियों का स्वागत सूरत. माहेश्वरी समाज के अधिकारी कोटा से शनिवार को सूरत आए। इस मौके पर माहेश्वरी समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से अधिकारियों का स्वागत परवत पाटिया स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में किया गया। सूरत आए अधिकारियों में कोटा नगर निगम के सहायक आयुक्त राजेश डागा, एक्साइज विभाग, कोटा की सहायक आयुक्त सुनीता डागा के स्वागत कार्यक्रम में माहेश्वरी यूथ क्लब, माहेश्वरी सेवा सदन समेत अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।
Hindi News / Surat / SURAT NEWS DAYRI: ‘तय गाइडलाइन से करेंगे बॉक्स व्यापार’