नवरात्र पर्व के मौके पर आयोजित रामलीला महोत्सव के पांचवें दिन बुधवार शाम वेसू क्षेत्र में राम बारात निकाली गई। राम बारात की शुरुआत व्हाइट लोटस स्कूल प्रांगण से बाजे-गाजे के साथ की गई। राम बारात में बैंड-बाजे, डीजे के अलावा राम रथ, भगवान नृसिंह अवतार, सीप पर लड्डूगोपाल, शेरावाली माताजी, कमल पर विराजमान ब्रम्हाजी की जीवंत झांकियों के अलावा दुल्हे के रूप में सजे-संवरे प्रभु श्रीराम अपने भाइयों के साथ रथ में विराजमान थे। राम बारात बैंड-बाजे व डीजे की धुन पर श्रद्धालु नाचते-झूमते हुए चले। बारात को देखने के लिए बच्चों सहित महिला-पुरुषों की भीड़ रही व रास्ते में जगह-जगह सोसायटी वासियों द्वारा पुष्प वर्षा, आरती, भोग प्रसाद के साथ श्रीराम बारात का स्वागत किया गया। वेसू क्षेत्र में भ्रमण कर करीब दो-ढाई घंटे बाद राम बारात वेसू स्थित रामलीला मैदान पहुंची।
समारोह में पदाधिकारियों ने ग्रहण की शपथ
परवत पाटिया स्थित माहेश्वरी सेवा सदन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह गुजरात के शिक्षा राज्यमंत्री प्रफुल्ल पानशेरिया की मौजूदगी में आयोजित किया गया। समारोह का आयोजन परवत पाटिया में आईमाता रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में किया गया। इस मके पर सदन की सामान्य सभा भी आयोजित की गई। समारोह में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जनक बगदाना भी मौजूद रहे। इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारी श्याम राठी ने अध्यक्ष, शैलेश चांडक ने सचिव, श्याम झंवर ने कोषाध्यक्ष, पूसाराम भूतड़ा व त्रिलोक गांधी ने उपाध्यक्ष, अशोक सोनी ने सहसचिव एवं सुरेंद्र सोनी ने सहकोषाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की।
परवत पाटिया स्थित माहेश्वरी सेवा सदन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह गुजरात के शिक्षा राज्यमंत्री प्रफुल्ल पानशेरिया की मौजूदगी में आयोजित किया गया। समारोह का आयोजन परवत पाटिया में आईमाता रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में किया गया। इस मके पर सदन की सामान्य सभा भी आयोजित की गई। समारोह में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जनक बगदाना भी मौजूद रहे। इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारी श्याम राठी ने अध्यक्ष, शैलेश चांडक ने सचिव, श्याम झंवर ने कोषाध्यक्ष, पूसाराम भूतड़ा व त्रिलोक गांधी ने उपाध्यक्ष, अशोक सोनी ने सहसचिव एवं सुरेंद्र सोनी ने सहकोषाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की।
गरबा कार्यक्रम में गुड टच-बेड टच की भी जानकारी
नवरात्र महोत्सव के दौरान गोडादरा पुलिस थाने की महिला पुलिसकर्मी भी गरबा कार्यक्रमों में बच्चों व महिलाओं को गरबा खेलते हुए कई आवश्यक जानकारी दे रही है। गोडादरा क्षेत्र की कृष्णा पार्क सोसायटी में मंगलवार रात आयोजित गरबा कार्यक्रम के दौरान पंरपरागत परिधान में पहुंचीं पुलिस टीम की सदस्यों ने पहले सभी के साथ गरबा नृत्य में भाग लिया। बाद में उन्होंने बच्चों व अभिभावकों को गुड टच-बेड टच, सभी हेल्पलाइन और सेल्फ डिफेन्स की जानकारी दी।
नवरात्र महोत्सव के दौरान गोडादरा पुलिस थाने की महिला पुलिसकर्मी भी गरबा कार्यक्रमों में बच्चों व महिलाओं को गरबा खेलते हुए कई आवश्यक जानकारी दे रही है। गोडादरा क्षेत्र की कृष्णा पार्क सोसायटी में मंगलवार रात आयोजित गरबा कार्यक्रम के दौरान पंरपरागत परिधान में पहुंचीं पुलिस टीम की सदस्यों ने पहले सभी के साथ गरबा नृत्य में भाग लिया। बाद में उन्होंने बच्चों व अभिभावकों को गुड टच-बेड टच, सभी हेल्पलाइन और सेल्फ डिफेन्स की जानकारी दी।
एकल दिवाली मेले का समापन
दो दिवसीय एकल दिवाली मेले का समापन बुधवार को सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में किया गया। वनबंधु परिषद महिला समिति की ओर से आयोजित मेले महिलाओं की भीड़ मौजूद रही। मंगलवार से आयोजित मेले में महिलाओं ने जमकर खरीदी की। मेले में पिछड़े एवं आदिवासी लोगों द्वारा हस्त निर्मित सामान की स्टॉल आकर्षण का केन्द्र रहे। मेले के दौरान समिति की रितु गोयल, पदमा तुलस्यान, डिम्पल फतेहसरिया, ज्योति पंसारी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
दो दिवसीय एकल दिवाली मेले का समापन बुधवार को सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में किया गया। वनबंधु परिषद महिला समिति की ओर से आयोजित मेले महिलाओं की भीड़ मौजूद रही। मंगलवार से आयोजित मेले में महिलाओं ने जमकर खरीदी की। मेले में पिछड़े एवं आदिवासी लोगों द्वारा हस्त निर्मित सामान की स्टॉल आकर्षण का केन्द्र रहे। मेले के दौरान समिति की रितु गोयल, पदमा तुलस्यान, डिम्पल फतेहसरिया, ज्योति पंसारी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।