परवत पाटिया स्थित माहेश्वरी सेवा सदन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह गुजरात के शिक्षा राज्यमंत्री प्रफुल्ल पानशेरिया की मौजूदगी में आयोजित किया गया। समारोह का आयोजन परवत पाटिया में आईमाता रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में किया गया। इस मके पर सदन की सामान्य सभा भी आयोजित की गई। समारोह में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जनक बगदाना भी मौजूद रहे। इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारी श्याम राठी ने अध्यक्ष, शैलेश चांडक ने सचिव, श्याम झंवर ने कोषाध्यक्ष, पूसाराम भूतड़ा व त्रिलोक गांधी ने उपाध्यक्ष, अशोक सोनी ने सहसचिव एवं सुरेंद्र सोनी ने सहकोषाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की।
नवरात्र महोत्सव के दौरान गोडादरा पुलिस थाने की महिला पुलिसकर्मी भी गरबा कार्यक्रमों में बच्चों व महिलाओं को गरबा खेलते हुए कई आवश्यक जानकारी दे रही है। गोडादरा क्षेत्र की कृष्णा पार्क सोसायटी में मंगलवार रात आयोजित गरबा कार्यक्रम के दौरान पंरपरागत परिधान में पहुंचीं पुलिस टीम की सदस्यों ने पहले सभी के साथ गरबा नृत्य में भाग लिया। बाद में उन्होंने बच्चों व अभिभावकों को गुड टच-बेड टच, सभी हेल्पलाइन और सेल्फ डिफेन्स की जानकारी दी।
दो दिवसीय एकल दिवाली मेले का समापन बुधवार को सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में किया गया। वनबंधु परिषद महिला समिति की ओर से आयोजित मेले महिलाओं की भीड़ मौजूद रही। मंगलवार से आयोजित मेले में महिलाओं ने जमकर खरीदी की। मेले में पिछड़े एवं आदिवासी लोगों द्वारा हस्त निर्मित सामान की स्टॉल आकर्षण का केन्द्र रहे। मेले के दौरान समिति की रितु गोयल, पदमा तुलस्यान, डिम्पल फतेहसरिया, ज्योति पंसारी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।