सूरत

SURAT NEWS DAYRI: धूमधाम से मनाया सिंधी भाषा दिवस

तत्कालीन प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने संसद में कहा था कि हिन्दी मेरी मातृभाषा है तो सिंधी मेरी मौसी

सूरतApr 10, 2023 / 08:21 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: धूमधाम से मनाया सिंधी भाषा दिवस

सूरत. सिंधी समाज के पूज्य सूरत सिंधी पंचायत, भारतीय सिंधु सभा व सिंधी क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के संयुक्त उपक्रम में सोमवार को नानपुरा स्थित सिंधु भवन में सिंधी भाषा मान्यता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि 10 अप्रेल को भारतीय संविधान में सिंधी भाषा को 8वीं अनुसूची में भारतीय भाषा के तौर पर मान्यता दी गई थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने संसद में कहा था कि हिन्दी मेरी मातृभाषा है तो सिंधी मेरी मौसी है। कार्यक्रम के दौरान वासुदेव गोपलानी, नानकराम, मदनगोपाल, धनराज, वासुदेव निर्मल मोटवानी, राजा रामचंदानी, प्रताप गोपलानी, सुंदरदास आहुजा, गुरमुख कुंगवानी, शोभाराम गुलाबवानी, मनीष जैसानी, हरीश थदानी, गोरधन पृथवानी आदि मौजूद थे।
चिकित्सा शिविर में बच्चों व अन्य लोगों की स्वास्थ्य जांच

एकल युवा सूरत द्वारा सोमवार को अलथान स्थित सूरत महानगर पालिका निर्मित शेल्टर होम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शेल्टर होम में रहने वाले बच्चों समेत दो सौ लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में नेत्र जांच, बाल रोग आदि की जांच की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। शिविर में एसीपी ईश्वर परमार, तरुण मिश्रा, अनुराग अग्रवाल, लवलीश अग्रवाल, अखिलेश बैंगानी, देवेन अग्रवाल आदि मौजूद थे।
स्टॉल पर कृषि उत्पाद का प्रदर्शन


साफ-सफाई व पर्यावरण के प्रति सक्रिय केव संस्था की ओर से ईको फेस्ट का आयोजन पीपलोद स्थित लालभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में आयोजित किया गया। ईको फेस्ट का रविवार को समापन हुआ। कार्यक्रम के दौरान 50 करीब स्टॉल पर विभिन्न कृषि उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर डांगी नृत्य, कृषि वर्कशॉप आदि के आयोजन भी किए गए।

Hindi News / Surat / SURAT NEWS DAYRI: धूमधाम से मनाया सिंधी भाषा दिवस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.