मंडल के संस्थापक अध्यक्ष हेमराज राठी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन परवत पाटिया क्षेत्र में कडोदरा रोड स्थित लैंडमार्क एंपायर मार्केट में रविवार शाम सवा पांच बजे से शुरू होगा। मंडल के अध्यक्ष मनीष लद्धड़ ने बताया कि भजन संध्या में आमंत्रित भजन गायक महेंद्रसिंह राठौड़ समेत अन्य कलाकार भजनों की प्रस्तुति देकर घंटियाला बालाजी को रिझाएंगे। मंडल के सचिव रामेश्वर राठी ने बताया कि इस अवसर पर बाबा के श्रृंगारित दरबार के समक्ष अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर बाबा को सवामणि, छप्पन भोग परोसा जाएगा। मंडल के मीडिया प्रभारी प्रकाश राठी ने बताया कि भजन संध्या में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सम्माननीय अतिथि सहित कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे।
-टी-20 वुमेंस क्रिकेट लीग की खिलाडि़यों का ऑक्शन
सूरत. रोटरी क्लब ऑफ़ सूरत सी फेस की ओर से आयोजित होने वाले टी-20 वीमेंस क्रिकेट लीग की छह महिला टीम के खिलाडि़यों का ऑक्शन कड़ोदरा क्षेत्र में किया गया। इस दौरान क्लब के पदाधिकारियों समेत महिला खिलाड़ी व अन्य लोग मौजूद रहे।
-समारोह में मौजूद रहे कई लोग सूरत. समस्त प्रवासी राजस्थानी मित्र मंडल की ओर से श्रीहनुमान जन्मोत्सव व प्रवासी राजस्थानी स्नेहमिलन समारोह का आयोजन शुक्रवार को गोडादरा स्थित एसएमसी कम्युनिटी हॉल में किया गया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट समेत अन्य कई मेहमान मौजूद रहे। समारोह में आमंत्रित कलाकार गोपालराव आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बालाजी महाराज को परोसा चूरमे का भोग
सूरत. शहर में परवत पाटिया स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी हॉल में नवगठित राजस्थान श्रीवैष्णव चार संप्रदाय समाज समस्त दक्षिण गुजरात सूरत की ओर से प्रथम श्रीहनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बालाजी महाराज के श्रृंगारित दरबार के समक्ष अखंड ज्योत, सवामणि, छप्पनभोग, भजन संध्या, महाप्रसादी समेत अन्य कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अध्यक्ष आनंदराज वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय कलाकार सुरेश जोशी, पूनम चौपड़ा आदि ने हनुमानजी महाराज के भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में समाज के महिला-पुरुष बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
फाइव एलीमेंट्स साधना शिविर आज से
सूरत. अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट की ओर से फाइव एलीमेंट्स साधना शिविर रविवार सुबह छह बजे से डुमस रोड स्थित अग्र एक्जोटिका परिसर में आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष महेश मित्तल ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में नासिक के निकट निरवाणा की गुरुमां प्रकृति के पांच तत्व जल, अग्नि, वायु, आकाश, पृथ्वी आदि को संतुलित करने की योग क्रिया के बारे में साधकों को बताएगी।