आचार्य विजय नेमिसुरीश्वर महाराज के 151वें जन्मदिवस के मौके पर श्रीधोधारी विशा श्रीमाळी जैन समाज की ओर से शासन सम्राट गरवा गुरु की गौरव गाथा कार्यक्रम का आयोजन पाल स्थित संजीवकुमार ऑडिटोरियम में किया गया। समाज के युवाओं ने इस मौके पर मल्टीमीडिया नाटक की प्रस्तुति दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष में अग्रवाल विकास ट्रस्ट, युवा शाखा की ओर से बिज़नेस ब्रिलियंस का आयोजन रविवार को किया गया। सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतियोगियों में अपना व्यापारिक कौशल दिखाया। आयोजन में 20 टीमों में 80 प्रतियोगितों ने भाग लिया। आयोजन के दौरान दस राउंड में प्रतियोगितों ने प्रोजेक्ट बनाकर फाइनेंस प्लानिंग, टैक्स प्लानिंग आदि की प्रस्तुति दी। बाद में विजेता टीम को ट्रस्ट द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी, उपाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, सचिव राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सहसचिव अनिल शोरेवाला, सहकोषाध्यक्ष शशिभूषण जैन, युवा शाखा अध्यक्ष निकिता अग्रवाल आदि मौजूद थे।