scriptSURAT NEWS DAYRI: शासक पक्ष नेता त्रिपाठी का मार्केट विस्तार में स्वागत | SURAT NEWS DAYRI: Ruling party leader Tripathi welcomed in market expa | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS DAYRI: शासक पक्ष नेता त्रिपाठी का मार्केट विस्तार में स्वागत

नवनियुक्त मनपा शासक पक्ष नेता शशिकला के पति धर्मात्मा त्रिपाठी मनीष मार्केट के ही कपड़ा व्यापारी व मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष

सूरतOct 09, 2023 / 09:45 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: शासक पक्ष नेता त्रिपाठी का मार्केट विस्तार में स्वागत

SURAT NEWS DAYRI: शासक पक्ष नेता त्रिपाठी का मार्केट विस्तार में स्वागत

सूरत. सूरत महानगरपालिका में हाल ही में नव मनोनीत पदाधिकारियों में शामिल शासक पक्ष नेता शशिकला त्रिपाठी का सोमवार को सूरत कपड़ा मंडी के मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार स्थित मनीष टेक्सटाइल मार्केट में स्वागत किया गया। मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन सचिव शंकरलाल सैनी ने बताया कि नवनियुक्त मनपा शासक पक्ष नेता शशिकला के पति धर्मात्मा त्रिपाठी मनीष मार्केट के ही कपड़ा व्यापारी व मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी व कपड़ा व्यापारी होने से सोमवार को दोनों का मार्केट परिसर में 20 किलो का फूलहार पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान मार्केट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमलेश विजयवर्गीय, जुनेदभाई, भैरूसिंह, ढगलाराम, जब्बरसिंह, भूराराम आदि मौजूद थे।
गुरु की गौरव गाथा की दी प्रस्तुति


आचार्य विजय नेमिसुरीश्वर महाराज के 151वें जन्मदिवस के मौके पर श्रीधोधारी विशा श्रीमाळी जैन समाज की ओर से शासन सम्राट गरवा गुरु की गौरव गाथा कार्यक्रम का आयोजन पाल स्थित संजीवकुमार ऑडिटोरियम में किया गया। समाज के युवाओं ने इस मौके पर मल्टीमीडिया नाटक की प्रस्तुति दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बिज़नेस ब्रिलियंस में दिखाया व्यापारिक कौशल


महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष में अग्रवाल विकास ट्रस्ट, युवा शाखा की ओर से बिज़नेस ब्रिलियंस का आयोजन रविवार को किया गया। सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतियोगियों में अपना व्यापारिक कौशल दिखाया। आयोजन में 20 टीमों में 80 प्रतियोगितों ने भाग लिया। आयोजन के दौरान दस राउंड में प्रतियोगितों ने प्रोजेक्ट बनाकर फाइनेंस प्लानिंग, टैक्स प्लानिंग आदि की प्रस्तुति दी। बाद में विजेता टीम को ट्रस्ट द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी, उपाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, सचिव राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सहसचिव अनिल शोरेवाला, सहकोषाध्यक्ष शशिभूषण जैन, युवा शाखा अध्यक्ष निकिता अग्रवाल आदि मौजूद थे।
SURAT NEWS DAYRI: शासक पक्ष नेता त्रिपाठी का मार्केट विस्तार में स्वागत

Hindi News / Surat / SURAT NEWS DAYRI: शासक पक्ष नेता त्रिपाठी का मार्केट विस्तार में स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो