सूरत

SURAT NEWS DAYRI: गरबा की ताल पर देर रात तक झूमते खेलैया

– शहर के गली-मोहल्लों के अलावा सोसायटी-अपार्टमेंट में गरबा की रंगत चढ़ी परवान :
 

सूरतOct 19, 2023 / 09:46 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: गरबा की ताल पर देर रात तक झूमते खेलैया

सूरत. गरबा पंडाल के ठीक मध्य में स्थित मां जगदंबा के श्रृंगारित दरबार में जय आद्याशक्ति, मां जय आद्याशक्ति…आरती की गूंज के बाद से ही खेलैया रात में देर तक गरबा नृत्य करते नजर आ रहे हैं। गरबा नृत्य के आयोजनों की धूम शहर के विभिन्न क्षेत्र स्थित गली-मोहल्लों के अलावा सोसायटी-अपार्टमेंट प्रांगण में मची है।
‘रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाय पर वचन न जाय’


वृंदावन की रासमंडली के कलाकारों ने गुरुवार को वेसू के रामलीला मैदान में कैकेयी-मंथरा संवाद व दशरथ संवाद, श्रीराम वनवास, केवट संवाद की लीला का मंचन किया। इससे पूर्व सीता स्वयंवर का आयोजन किया गया। इसके बाद रानी कैकेयी के पास दासी मंथरा का पहुंचकर उसके कान भरने की लीला का मंचन कलाकारों ने किया। दासी मंथरा की बातों से प्रभावित कैकेयी के कोप भवन जाने की जानकारी मिलने पर राजा दशरथ उनके पास पहुंचे और कैकेयी-दशरथ संवाद शुरू हुआ। कैकेयी राजा दशरथ से कहती है कि पुत्र भरत को अयोध्या की राजगद्दी दो और राम को 14 साल के वनवास पर भेजो। दशरथ दुखी होकर कैकेयी से अन्य कुछ भी मांगने को कहते हैं, लेकिन कैकेयी अड़ी रहती है तब राजा दशरथ कहते हैं कि रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाएं पर वचन न जाय…। भगवान राम के साथ माता सीता व लक्ष्मण भी वन के लिए प्रस्थान कर जाते है।
– शुक्रवार को रामलीला में :

दशरथ मरण, भरत मनावन और सीता हरण।

बुजुर्गजनों ने की गौ सेवा


नवरात्र पर्व के उपलक्ष में सदभावना गौसेवा फाउंडेशन की प्रेरणा से सूर्या प्लाजा सोसायटी के सीनियर सिटीजन ग्रुप के सदस्यों ने गौशाला में गौ सेवा की। फाउंडेशन की संस्थापक ज्योति बूबना ने बताया कि सूर्याप्लाजा सोसायटी के सीनियर सिटीजन ग्रुप में सद्भावना गौ सेवा फाउंडेशन की सदस्य मंजू लड्ढा व अन्य गौसेवा कार्य में शामिल रहे।
दूसरा राउंड डांडिया का आधे-पौने घंटे तक

पहले राउंड में खेलैया परंपरागत परिधान के अलावा प्रतिदिन के निर्धारित ड्रेसकोड में सज-संवरकर रात्रि 10 बजे बाद से गरबा खेलना शुरू करते है जो कि करीब सवा-डेढ़ घंटे तक चलता है। पहला राउंड पूरा होने के बाद कुछ देर तक सभी खेलैया विश्राम करते हैं और इसके बाद दूसरा राउंड डांडिया का शुरू होता है जो कि आधे-पौने घंटे तक चलता है।
पीस पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित


लायंस क्लब ऑफ सूरत मिडवेस्ट की ओर से गुरुवार को गुरुकुल विद्यालय में इंटरनेशनल पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। बाद मेें विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब के दीपक पखाले, मोना देसाई, वर्षा गोरीसरिया, निशी अग्रवाल, शिखा सरुपिया, जगदीश फीटर, राजकुमार अग्रवाल, अमित गोरीसरिया, गीता अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Hindi News / Surat / SURAT NEWS DAYRI: गरबा की ताल पर देर रात तक झूमते खेलैया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.