वृंदावन की रासमंडली के कलाकारों ने गुरुवार को वेसू के रामलीला मैदान में कैकेयी-मंथरा संवाद व दशरथ संवाद, श्रीराम वनवास, केवट संवाद की लीला का मंचन किया। इससे पूर्व सीता स्वयंवर का आयोजन किया गया। इसके बाद रानी कैकेयी के पास दासी मंथरा का पहुंचकर उसके कान भरने की लीला का मंचन कलाकारों ने किया। दासी मंथरा की बातों से प्रभावित कैकेयी के कोप भवन जाने की जानकारी मिलने पर राजा दशरथ उनके पास पहुंचे और कैकेयी-दशरथ संवाद शुरू हुआ। कैकेयी राजा दशरथ से कहती है कि पुत्र भरत को अयोध्या की राजगद्दी दो और राम को 14 साल के वनवास पर भेजो। दशरथ दुखी होकर कैकेयी से अन्य कुछ भी मांगने को कहते हैं, लेकिन कैकेयी अड़ी रहती है तब राजा दशरथ कहते हैं कि रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाएं पर वचन न जाय…। भगवान राम के साथ माता सीता व लक्ष्मण भी वन के लिए प्रस्थान कर जाते है।
नवरात्र पर्व के उपलक्ष में सदभावना गौसेवा फाउंडेशन की प्रेरणा से सूर्या प्लाजा सोसायटी के सीनियर सिटीजन ग्रुप के सदस्यों ने गौशाला में गौ सेवा की। फाउंडेशन की संस्थापक ज्योति बूबना ने बताया कि सूर्याप्लाजा सोसायटी के सीनियर सिटीजन ग्रुप में सद्भावना गौ सेवा फाउंडेशन की सदस्य मंजू लड्ढा व अन्य गौसेवा कार्य में शामिल रहे।
लायंस क्लब ऑफ सूरत मिडवेस्ट की ओर से गुरुवार को गुरुकुल विद्यालय में इंटरनेशनल पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। बाद मेें विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब के दीपक पखाले, मोना देसाई, वर्षा गोरीसरिया, निशी अग्रवाल, शिखा सरुपिया, जगदीश फीटर, राजकुमार अग्रवाल, अमित गोरीसरिया, गीता अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।