scriptSURAT NEWS DAYRI: कैनवास और ड्राइंगशीट पर बिखरे तारे ही तारे | SURAT NEWS DAYRI: Only stars scattered on canvas and drawing sheet | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS DAYRI: कैनवास और ड्राइंगशीट पर बिखरे तारे ही तारे

– तारे जमीन पर…कार्यक्रम में बच्चों ने भरी कल्पना की ऊंची उड़ान :
 

सूरतOct 02, 2023 / 09:28 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: कैनवास और ड्राइंगशीट पर बिखरे तारे ही तारे

SURAT NEWS DAYRI: कैनवास और ड्राइंगशीट पर बिखरे तारे ही तारे

सूरत. सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में साढ़े तीन सौ से ज्यादा छोटे-छोटे बच्चों ने कैनवास व ड्राइंगशीट पर गहरे-हल्के रंगों के साथ कल्पना की ऊंची उड़ान तारे जमीन पर…विशेष कार्यक्रम के दौरान भरी। अग्रवाल विकास ट्रस्ट, महिला शाखा की ओर से यह कार्यक्रम सोमवार सुबह महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित किया गया था। शाखा अध्यक्ष शालिनी कानोडिया ने बताया कि जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम श्रृंखला में सोमवार को तारे जमीन पर…कार्यक्रम में अलग-अलग आयुवर्ग में करीब साढ़े तीन सौ बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए ड्राइंग, क्राफ्ट, मोबाइल फोटोग्राफ़ी, रील मेकिंग, ग्राफिफ़ डिज़ाइनिंग की प्रस्तुति दी। बाद में विजेता बच्चों को ट्रस्ट की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शाखा की सोनिया गोयल, दीपाली सिंघल, आरती मित्तल, सरोज अग्रवाल, सीमा कोकडा, अल्का अग्रवाल, सुनीता जालान, संजू खेमानी आदि मौजूद थीं।
थाइलैंड में सूरत की टीम ने जीता स्वर्ण


सूरत. थाइलैंड में आयोजित स्केटिंग हॉकी प्रतियोगिता में सूरत शहर के आरएमजी स्कूल की टीम ने स्वर्णपदक जीता है। टीम के सदस्यों में लवकुमार व सुमन ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विजेता का खिताब जीता। सूरत लौटने पर विजयी प्रतियोगियों का पुष्पवर्षा व जुलूस के साथ स्वागत किया गया।
अग्रवाल स्टॉक एक्सचेंज का हुआ आयोजन


अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में रविवार शाम अग्रवाल स्टॉक एक्सचेंज गेम शो का आयोजन डुमस रोड स्थित अग्र एग्जोटिका में किया गया। आयोजन के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया, जिसमें सभी प्रतियोगियों ने शेयर ट्रेडिंग की। आयोजन के दौरान 60 टीमों के 170 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्टॉक मार्केट में शेयरों के उतार-चढ़ाव के प्रति जागरूक करना था। आयोजन में ट्रस्ट के महेश मित्तल, रमेश अग्रवाल, श्याम सिहोटिया समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
SURAT NEWS DAYRI: कैनवास और ड्राइंगशीट पर बिखरे तारे ही तारे
वर्कशॉप में बच्चों को दी सीख


सूरत. गांधी जयंती के उपलक्ष में सोमवार को माहेश्वरी महिला मंडल, सूरत इकाई की ओर से लीडरशिप एंड गुड हैबिट्स वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में 80 से ज्यादा बच्चे मौजूद थे। मंडल की अध्यक्ष इंद्रा साबू ने बताया कि शीतल डागा व प्रियंका भंडारी जैन ने बच्चों को लीडरशिप स्किल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सचिव जयश्री भराडि़या ने संचालन किया और संयोजिका कीर्ति, आशा साबू, शिल्पा पनपालिया, भारती मारू आदि मौजूद रही।
SURAT NEWS DAYRI: कैनवास और ड्राइंगशीट पर बिखरे तारे ही तारे

Hindi News / Surat / SURAT NEWS DAYRI: कैनवास और ड्राइंगशीट पर बिखरे तारे ही तारे

ट्रेंडिंग वीडियो