सूरत

SURAT NEWS DAYRI: बिग बॉस की थीम पर खेले म्यूजिकल हाउजी

अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम श्रृंखला

सूरतOct 01, 2023 / 09:19 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: बिग बॉस की थीम पर खेले म्यूजिकल हाउजी

सूरत. अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम श्रृंखला में शनिवार व रविवार को मेगा म्यूजिकल हाउजी का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के द्वारका हॉल को टीवी सीरियल बिग बॉस की थीम पर सजाया गया। शाम छह बजे से आयोजित कार्यक्रम में होस्ट मीत के अलावा चार सिंगर और लाइव बैंड की प्रस्तुति के साथ हाउजी खेली गई। दो भाग में आयोजित| हाउजी के विजेताओं को विभिन्न केटेगरी में ट्रस्ट की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांस के भी पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर ट्रस्ट के राजीव गुप्ता, प्रमोद पोद्दार, राहुल अग्रवाल, अनिल शोरेवाला, शशिभूषण जैन, महिला शाखा अध्यक्ष शालिनी कानोड़िया, युवा शाखा अध्यक्ष निकिता अग्रवाल समेत ट्रस्ट के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।
– तारे जमीन पर कार्यक्रम आज :|ट्रस्ट की ओर से जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में महिला शाखा द्वारा तारे जमीन पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन सोमवार सुबह नौ बजे से किया जाएगा। इसमें सात ग्रुप में बच्चे ड्राइंग, क्राफ्ट आदि में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। बाद में विजेताओं को ट्रस्ट द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा।
वीएचपी ने निकाली शोभायात्रा


सूरत. विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की ओर से शहर में दो दिन से जारी शौर्य जागरण यात्रा का समापन रविवार शाम को सूरत रेलवे स्टेशन क्षेत्र में शोभायात्रा के साथ किया गया। सूरत विभाग के मंत्री नीलेश अकबरी ने बताया कि सूरत महानगर के विभिन्न क्षेत्र में दो दिन से जारी शौर्य जागरण यात्रा के सात रथ रविवार शाम पांच बजे सूरत रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां से बाद में शोभायात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्ग से होकर वेडरोड स्थित केशव फार्म पहुंची। वहां पर बाद में धर्मसभा का आयोजन किया गया। इसमें विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री शंकर गायकर समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
एपीसीएल की ट्रॉफी और टी-शर्ट लॉन्च, टीमों का हुआ गठन


सूरत. अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट युवा विंग द्वारा दिसंबर में लालभाई कांट्रैक्टर स्टेडियम में आयोजित होने वाले अग्रवाल प्रगति क्रिकेट लीग सीजन-1 में कुल नौ टीमें भाग लेगी। ट्रस्ट की ओर से डुमस रोड स्थित अग्र एग्जॉटिका में ऑक्शन इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें सभी टीम ने अपने मनपसंद खिलाड़ियों को अपनी टीम के लिए खरीदा। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए 150 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। आयोजन में ट्रॉफी और टी-शर्ट भी लॉन्च की गई। इस मौके पर अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, गोपाल सरावगी सहित कार्यकारिणी एवं युवा विंग के अनेक सदस्य उपस्थित थे।
स्टेशन परिसर में कार्यकर्ताओं ने ली शपथ

सूरत. अणुव्रत समिति, ग्रेटर की ओर से अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह की शुरुआत रविवार से सांप्रदायिक सौहार्द दिवस के रूप में की गई। इस मौके पर सूरत रेलवे स्टेशन परिसर में सूरत रेलवे अधिकारी व स्टाफ के सहयोग से स्वच्छता अभियान में सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बाद में सभी ने साफ-सफाई रखने की शपथ ली। इस दौरान प्रजापिता ब्jह्माकुमारी संस्थान, मानव उत्थान सेवा समिति, तेरापंथ युवक परिषद, लायंस क्लब ऑफ सूरत-क्रिस्टल,लायंस क्लब ऑफ-सूरत नाकोडा, स्काउट एवं गाइड, माउंटलिटेरा ज़ी स्कूल के बच्चे, लाइसेंस सहायक कुली, टैक्सी एवं ऑटो एसोसिएशन आदि संगठनों के सदस्य मौजदू थे।

Hindi News / Surat / SURAT NEWS DAYRI: बिग बॉस की थीम पर खेले म्यूजिकल हाउजी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.