सूरत. विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की ओर से शहर में दो दिन से जारी शौर्य जागरण यात्रा का समापन रविवार शाम को सूरत रेलवे स्टेशन क्षेत्र में शोभायात्रा के साथ किया गया। सूरत विभाग के मंत्री नीलेश अकबरी ने बताया कि सूरत महानगर के विभिन्न क्षेत्र में दो दिन से जारी शौर्य जागरण यात्रा के सात रथ रविवार शाम पांच बजे सूरत रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां से बाद में शोभायात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्ग से होकर वेडरोड स्थित केशव फार्म पहुंची। वहां पर बाद में धर्मसभा का आयोजन किया गया। इसमें विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री शंकर गायकर समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
सूरत. अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट युवा विंग द्वारा दिसंबर में लालभाई कांट्रैक्टर स्टेडियम में आयोजित होने वाले अग्रवाल प्रगति क्रिकेट लीग सीजन-1 में कुल नौ टीमें भाग लेगी। ट्रस्ट की ओर से डुमस रोड स्थित अग्र एग्जॉटिका में ऑक्शन इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें सभी टीम ने अपने मनपसंद खिलाड़ियों को अपनी टीम के लिए खरीदा। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए 150 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। आयोजन में ट्रॉफी और टी-शर्ट भी लॉन्च की गई। इस मौके पर अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, गोपाल सरावगी सहित कार्यकारिणी एवं युवा विंग के अनेक सदस्य उपस्थित थे।