सूरत

SURAT NEWS DAYRI: श्रीश्याम अखंड ज्योत सेवा समिति सूरत भवन का शुभारंभ

शुभारंभ अवसर पर श्याम अखंड ज्योति पाठ के रचीयता श्री चंद शर्मा द्वारा पाठ का वाचन

सूरतJan 25, 2022 / 08:57 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: श्रीश्याम अखंड ज्योत सेवा समिति सूरत भवन का शुभारंभ

सूरत. खाटूश्यामजी में श्याम भक्तों की सुविधा को देखते हुए सूरत के श्याम भक्तों द्वारा श्री श्याम अखंड ज्योत सेवा समिति सूरत भवन का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया। शुभारंभ अवसर पर श्याम अखंड ज्योति पाठ के रचीयता श्री चंद शर्मा द्वारा पाठ का वाचन किया । इस अवसर पर आयोजित हवन पूजन में समिति के सुशील चिरानिया ,बसंत जालान, रघुवीर सिंघानिया, पवन गोयल, पवन मुरारका, दीपक खेरा?ी, प्रदीप अग्रवाल, संजय सराफ, मनीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, आनंद गोयल सहित बड़ी संख्या में सूरत वासी मौजूद रहे।

फिजियोथेरेपी सेंटर की आज शुरुआत


सूरत. श्रीविद्यासागर संत निवास ट्रस्ट एवं जैन युवा परिषद की ओर से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में फिजियोथेरेपी सेंटर की शुरुआत बुधवार सुबह आठ बजे से पार्ले पोइंट स्थित श्रीविद्या-सुधा भवन में की जाएगी। परिषद के प्रवक्ता अनूप सेठी ने बताया कि सेंटर पर फिजियोथेरेपी का समय सुबह 8 से दोपहर एक बजे तक एवं दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रहेगा। दोनों शिफ्ट में डॉक्टरों की मौजूदगी में लोगों को फिजियोथेरेपी दी जाएगी। इसके अलावा भवन में समाज की महिलाओं के लिए जुम्बा क्लास भी बुधवार से प्रारम्भ की जाएगी।

अमृत सिंचन पर प्रतियोगियों ने दिए भाषण


सूरत. तेरापंथ महिला मंडल, उधना की ओर से सोमवार को उधना स्थित तेरापंथ भवन में अमृत सिंचन कार्यक्रम अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत में साध्वी सम्यकप्रभा ने नमस्कार महामंत्र का जाप किया और महिला मंडल की ओर से मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद प्रतियोगिता की शुरुआत की गई और इसमें 13 प्रतियोगी महिला सदस्यों ने भाग लिया। निर्णायक के रूप में सुनील चंडालिया व कवि राकेश राही मौजूद रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मेघा डांगी, दूसरे स्थान पर सीमा डांगी व तृतीय स्थान पर प्रज्ञा कछारा रही। इनके अलावा श्वेता बाफना, नीलम बाबेल आदि को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। प्रतियोगिता के दौरान मंडल की महिमा चोरडिय़ा, संगीता चोरडिय़ा, सुनीता चोरडिय़ा समेत अन्य महिलाएं मौजूद थी।

Hindi News / Surat / SURAT NEWS DAYRI: श्रीश्याम अखंड ज्योत सेवा समिति सूरत भवन का शुभारंभ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.