नवरात्र पर्व के उपलक्ष में शांतिदेवी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दिव्यांग बच्चों व अन्य लोगों के लिए गरबा कार्यक्रम का आयोजन परवत पाटिया स्थित नरेंद्र पंचासरा स्मृति भवन में किया गया। इस मौके पर दिव्यांगों के लिए कार्यरत संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट की संस्थापक चंचल बच्चानी, मनपा हॉस्पिटल समिति चेयरमैन मनीषा आहीर, पार्षद रमीला पटेल, रश्मि साबू समेत अन्य लोग मौजूद थे।
अंतराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन, गुजरात युवा शाखा व महिला इकाई की ओर से गरबा प्रतियोगिता रमझट का आयोजन किया गया। इकाई अध्यक्ष निशी अग्रवाल ने बताया कि वेसू में कैनाल रोड स्थित शांतम हॉल में आयोजित गरबा प्रतियोगिता में कई महिलाओं ने भाग लिया। बाद में विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सचिव राजकुमारी बजाज, प्रदेश महामंत्री राजू खंडेलवाल, पार्षद सुमन गाडिया, संयोजिका अनीता केडिया, प्रेरणा भाउवाला, रेनू अग्रवाल, नीतू धूत, नीलम गोयल, शीतल चौकसी समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।