scriptSURAT NEWS DAYRI: पितरों के प्रति प्रकट हुई भक्ति भावना | SURAT NEWS DAYRI: Feeling of devotion towards ancestors manifested | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS DAYRI: पितरों के प्रति प्रकट हुई भक्ति भावना

– श्राद्ध पक्ष की पूर्णाहुति
 

सूरतOct 14, 2023 / 09:25 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: पितरों के प्रति प्रकट हुई भक्ति भावना

SURAT NEWS DAYRI: पितरों के प्रति प्रकट हुई भक्ति भावना

सूरत. अनंत चतुर्दशी से शुरू हुए सोलह दिवसीय श्राद्ध पक्ष की पूर्णाहुति भाद्रपद अमावस्या के साथ शनिवार को हो गई। इस दौरान सर्वदेव पितृ अमावस के मौके पर घर-घर में पितरों की तृप्ति व भक्ति का दौर चला। श्राद्ध पक्ष की पूर्णाहुति के मौके पर बुधवार को शहर में तापी नदी के वराछा में सिद्धकुटीर घाट, धरतीनगर घाट और अश्विनीकुमार घाट, जहांगीरपुरा में कुरुक्षेत्र घाट, नानपुरा में नावड़ी घाट समेत अन्य क्षेत्रों में घाटों के शिवालयों व मंदिरों में पितृ पूजन व तर्पण हुए। इस दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। वहीं गौ, श्वान, कौए आदि को ग्रास देने के लिए भी श्रद्धालु गौशाला, तापी पुल व अन्य स्थलों पर सर्वदेव पितृ अमावस्या के मौके पर शनिवार को पहुंचे।
दिव्यांग बच्चों ने खेला गरबा


नवरात्र पर्व के उपलक्ष में शांतिदेवी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दिव्यांग बच्चों व अन्य लोगों के लिए गरबा कार्यक्रम का आयोजन परवत पाटिया स्थित नरेंद्र पंचासरा स्मृति भवन में किया गया। इस मौके पर दिव्यांगों के लिए कार्यरत संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट की संस्थापक चंचल बच्चानी, मनपा हॉस्पिटल समिति चेयरमैन मनीषा आहीर, पार्षद रमीला पटेल, रश्मि साबू समेत अन्य लोग मौजूद थे।
– गौपालकों को परोसा भोजन :

श्रीरामायण प्रचार मंडल, उधना-सूरत की ओर से शनि अमावस्या के मौके पर भेस्तान स्थित गौकुल गौशाला में शनिवार सुबह गौ पूजन, गौ प्रसादी व गौपालकों को भोजन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मंडल के सदस्यों ने गौ आहार गुड़ एवं सब्जियां-फल, हरी घास तथा करीब 200 गौ पालकों के लिए प्रसाद एवं चाय की सेवा दी। ! जिसमे मंडल के सदस्य परिवार सहित मौजूद रहे।उधर, सिटीलाइट स्थित प्रेमप्रकाश आश्रम में भी संत राजू सांई के सानिध्य में में सात कुंडीय यज्ञ किया गया। इसमें श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर पितरों के प्रति भक्तिभाव प्रकट किया।
SURAT NEWS DAYRI: पितरों के प्रति प्रकट हुई भक्ति भावना
गरबा प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित


अंतराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन, गुजरात युवा शाखा व महिला इकाई की ओर से गरबा प्रतियोगिता रमझट का आयोजन किया गया। इकाई अध्यक्ष निशी अग्रवाल ने बताया कि वेसू में कैनाल रोड स्थित शांतम हॉल में आयोजित गरबा प्रतियोगिता में कई महिलाओं ने भाग लिया। बाद में विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सचिव राजकुमारी बजाज, प्रदेश महामंत्री राजू खंडेलवाल, पार्षद सुमन गाडिया, संयोजिका अनीता केडिया, प्रेरणा भाउवाला, रेनू अग्रवाल, नीतू धूत, नीलम गोयल, शीतल चौकसी समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
SURAT NEWS DAYRI: पितरों के प्रति प्रकट हुई भक्ति भावना

Hindi News / Surat / SURAT NEWS DAYRI: पितरों के प्रति प्रकट हुई भक्ति भावना

ट्रेंडिंग वीडियो