सूरत. सामाजिक संस्था अग्रमिलन की 200वीं बैठक के उपलक्ष में रविवार को म्युजिकल मेगा हाऊजी का आयोजन वीएनएसजीयू के ऑडिटोरियम हॉल में किया गया। संस्था के अध्यक्ष पूर्णमल अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जयपुर से आमंत्रित गायिका मनीषा सैनी ने रंगारंग प्रस्तुति के साथ राजस्थानी लोकगीत गाए। चिराग एंड पार्टी ने मौजूद लोगों को म्युजिकल हाऊजी खिलाई। इस दौरान दो सौ से ज्यादा ईनाम वितरित किए गए। कार्यक्रम में अग्रमिलन के अलावा अग्र महिला इकाई, श्री श्याम प्रचार मंडल इकाई, पं. गणेशनारायण बावलिया बाबा ट्रस्ट का भी सहयोग रहा। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, मुख्य प्रायोजक दशरथ अग्रवाल, सह प्रायोजक बंजरगलाल अग्रवाल व योगेश गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य संयोजक कमल टाटनवाला, सुनील गोयल, सुशील मोदी, राजू लोहिया, अमित दोदराजका, संगीता अग्रवाल, संध्या मोदी, लक्ष्मी मित्तल, बबीता खेमका, सोनिया जैन आदि के अलावा इकाई की संतोष गाड़िया, उषा अग्रवाल, शालू खदरिया, रेखा जालान व प्रेम गुप्ता की सक्रियता रही।
सूरत. गांधी जयंती पर लॉयंस इंटरनेशनल की ओर से सोमवार सुबह डुमस तट पर साफ-सफाई की गई। क्लब के चेयरपर्सन प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान लायंस क्लब ऑफ सूरत अठवालाइंस, सूरत मैत्री, सूरत लिम्बायत, सूरत सरदार मार्केट, सूरत स्मार्ट सिटी के सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। जयंती उपलक्ष में सात दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा भी क्लब ने बनाई है। कार्यक्रम के दौरान क्लब के डॉ. रविंद्र पाटिल, सुरेंद्र सुराना, आशीष शाह, परेश पटेल मंगला पाटिल आदि मौजूद रहे।
सूरत. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद की ओर से रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव सप्ताह का आयोजन किया गया। 25 सितंबर से एक अक्टूबर तक आयोजित रक्तदान कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया गया। इसमें तेरापंथ युवक परिषद, परवत पाटिया इकाई की ओर से 12 स्थलों पर शिविर आयोजित किए गए थे। इकाई अध्यक्ष दिलीप चावत ने बताया कि इस दौरान कुल 680 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
सूरत. मारवाड़ी युवा मंच, जागृति शाखा की ओर से गांधी जयंती के उपलक्ष में साफ-सफाई व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। जयंती के मौके पर शाखा सदस्यों ने वेसू क्षेत्र में साफ-सफाई की और बाद में चौक बाजार स्थित गांधी स्मारक पर कपास के धागे से बनी माला अर्पित कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।
सूरत. नर सेवा-नारायण सेवा कार्यक्रम के तहत श्रीरामायण प्रचार मंडल, उधना परिवार की ओर श्राद्ध पक्ष के दौरान रविवार को डिंडोली स्थित आश्रमशाला के बच्चों को भोजन परोसा। इस दौरान मंडल के सदस्य परिवार सहित मौजूद रहे।