scriptSURAT NEWS DAYRI: ‘सनातन धर्म की रक्षा हेतु सभी एकजुट होकर आगे आएं’ | SURAT NEWS DAYRI: 'Everyone should come forward unitedly to protect Sa | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS DAYRI: ‘सनातन धर्म की रक्षा हेतु सभी एकजुट होकर आगे आएं’

विश्व जागृति मिशन सूरत मंडल की ओर से वेसू में संचालित बालाश्रम परिसर में धर्म जागरण अभियान व भक्ति सत्संग सभा का आयोजन

सूरतOct 02, 2023 / 09:40 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: ‘सनातन धर्म की रक्षा हेतु सभी एकजुट होकर आगे आएं’

SURAT NEWS DAYRI: ‘सनातन धर्म की रक्षा हेतु सभी एकजुट होकर आगे आएं’,SURAT NEWS DAYRI: ‘सनातन धर्म की रक्षा हेतु सभी एकजुट होकर आगे आएं’,SURAT NEWS DAYRI: ‘सनातन धर्म की रक्षा हेतु सभी एकजुट होकर आगे आएं’

सूरत. विश्व जागृति मिशन सूरत मंडल की ओर से वेसू में संचालित बालाश्रम परिसर में रविवार को धर्म जागरण अभियान व भक्ति सत्संग सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आचार्य रामकुमार पाठक ने कहा कि वर्तमान में जरूरत है लोग धर्म से जुड़ें एवं सनातन धर्म की रक्षा हेतु सभी एकजुट होकर आगे आएं। वेदों में वर्णित धर्मों रक्षति रक्षितः यानी धर्म की रक्षा करोगे तो धर्म आप की रक्षा करेगा। सनातन संस्कृति पर विधर्मी प्राचीन काल से ही हमला करते आ रहे हैं फिर भी यह धर्म फल-फूल रहा है। विदेशों में भी सनातन धर्म को लोग अपना रहे हैं। सनातन धर्म विश्व का सबसे पुराना धर्म है। पितृपक्ष के दौरान बालाश्रम में रविवार को श्रद्धा पर्व भी मनाया गया और बुजुर्गों का सम्मान किया गया। मंडल के अध्यक्ष गोविंद डांगरा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मंडल के पदाधिकारियों समेत कई सदस्य मौजूद थे।
सैकड़ो लोगों ने लिया म्युजिकल मेगा हाऊजी का आनंद


सूरत. सामाजिक संस्था अग्रमिलन की 200वीं बैठक के उपलक्ष में रविवार को म्युजिकल मेगा हाऊजी का आयोजन वीएनएसजीयू के ऑडिटोरियम हॉल में किया गया। संस्था के अध्यक्ष पूर्णमल अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जयपुर से आमंत्रित गायिका मनीषा सैनी ने रंगारंग प्रस्तुति के साथ राजस्थानी लोकगीत गाए। चिराग एंड पार्टी ने मौजूद लोगों को म्युजिकल हाऊजी खिलाई। इस दौरान दो सौ से ज्यादा ईनाम वितरित किए गए। कार्यक्रम में अग्रमिलन के अलावा अग्र महिला इकाई, श्री श्याम प्रचार मंडल इकाई, पं. गणेशनारायण बावलिया बाबा ट्रस्ट का भी सहयोग रहा। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, मुख्य प्रायोजक दशरथ अग्रवाल, सह प्रायोजक बंजरगलाल अग्रवाल व योगेश गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य संयोजक कमल टाटनवाला, सुनील गोयल, सुशील मोदी, राजू लोहिया, अमित दोदराजका, संगीता अग्रवाल, संध्या मोदी, लक्ष्मी मित्तल, बबीता खेमका, सोनिया जैन आदि के अलावा इकाई की संतोष गाड़िया, उषा अग्रवाल, शालू खदरिया, रेखा जालान व प्रेम गुप्ता की सक्रियता रही।
SURAT NEWS DAYRI: ‘सनातन धर्म की रक्षा हेतु सभी एकजुट होकर आगे आएं’
डुमस तट पर की साफ-सफाई


सूरत. गांधी जयंती पर लॉयंस इंटरनेशनल की ओर से सोमवार सुबह डुमस तट पर साफ-सफाई की गई। क्लब के चेयरपर्सन प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान लायंस क्लब ऑफ सूरत अठवालाइंस, सूरत मैत्री, सूरत लिम्बायत, सूरत सरदार मार्केट, सूरत स्मार्ट सिटी के सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। जयंती उपलक्ष में सात दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा भी क्लब ने बनाई है। कार्यक्रम के दौरान क्लब के डॉ. रविंद्र पाटिल, सुरेंद्र सुराना, आशीष शाह, परेश पटेल मंगला पाटिल आदि मौजूद रहे।
SURAT NEWS DAYRI: ‘सनातन धर्म की रक्षा हेतु सभी एकजुट होकर आगे आएं’
सात दिन तक रक्तदान शिविर, 680 यूनिट संग्रहित


सूरत. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद की ओर से रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव सप्ताह का आयोजन किया गया। 25 सितंबर से एक अक्टूबर तक आयोजित रक्तदान कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया गया। इसमें तेरापंथ युवक परिषद, परवत पाटिया इकाई की ओर से 12 स्थलों पर शिविर आयोजित किए गए थे। इकाई अध्यक्ष दिलीप चावत ने बताया कि इस दौरान कुल 680 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
SURAT NEWS DAYRI: ‘सनातन धर्म की रक्षा हेतु सभी एकजुट होकर आगे आएं’
वेसू क्षेत्र में किया श्रमदान


सूरत. मारवाड़ी युवा मंच, जागृति शाखा की ओर से गांधी जयंती के उपलक्ष में साफ-सफाई व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। जयंती के मौके पर शाखा सदस्यों ने वेसू क्षेत्र में साफ-सफाई की और बाद में चौक बाजार स्थित गांधी स्मारक पर कपास के धागे से बनी माला अर्पित कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।
SURAT NEWS DAYRI: ‘सनातन धर्म की रक्षा हेतु सभी एकजुट होकर आगे आएं’
बच्चों को परोसा भोजन


सूरत. नर सेवा-नारायण सेवा कार्यक्रम के तहत श्रीरामायण प्रचार मंडल, उधना परिवार की ओर श्राद्ध पक्ष के दौरान रविवार को डिंडोली स्थित आश्रमशाला के बच्चों को भोजन परोसा। इस दौरान मंडल के सदस्य परिवार सहित मौजूद रहे।
SURAT NEWS DAYRI: ‘सनातन धर्म की रक्षा हेतु सभी एकजुट होकर आगे आएं’

Hindi News / Surat / SURAT NEWS DAYRI: ‘सनातन धर्म की रक्षा हेतु सभी एकजुट होकर आगे आएं’

ट्रेंडिंग वीडियो