सूरत. दो दिवसीय सूरत दौरे पर आए राजस्थान में चित्तोडग़ढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद सीपी जोशी का स्वागत कार्यक्रम टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड की ओर से शनिवार दोपहर सूरत कपड़ा मंडी के श्रीसालासर कपड़ा बाजार स्थित न्यू टेक्सटाइल मार्केट में किया गया। इस दौरान सांसद जोशी ने जोशी ने गुजरात के गृहराज्यमंत्री हर्ष संघवी के साथ के युवा मोर्चा के अनुभवों को भी संबोधन के दौरान साझा किया। टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में न्यू टीटी मार्केट एसोसिएशन, शांति भवन समिति, मेवाड़ संघ आदि के सदस्य व कपड़ा व्यापारी मौजूद थे। इस दौरान सीकर जिला भाजपा के कमल सिखवाल के अलावा स्लम इम्प्रूवमेंट समिति के चैयरमेन दिनेश राजपुरोहित, सांवरप्रसाद बुधिया, विश्वनाथ पचेरिया, कैलाश हाकिम, अमित शर्मा, फूलचंद राठौड़, गजेंद्र चंडालिया, रोशनलाल ओरडिय़ा, माणक संचेती, सुरेश चोपड़ा, रंगनाथ सारडा, प्रकाश बिंदल, मोंटू जैन, राजू तातेड़, नारायण शर्मा, मुकेश डागा आदि मौजूद थे।
-माहेश्वरी सेवा सदन में समारोह आज 00
भाजपा सांसद सीपी जोशी के सम्मान में रविवार सुबह दस बजे परवत पाटिया में आईमाता रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद दोपहर में विप्र फाउंडेशन व विप्र सेना की ओर से सारोली स्थित विप्र गौरव भवन व गोडादरा क्षेत्र में सम्मान कार्यक्रम होंगे।
राम का वनगमन और दशरथ मरण
सूरत. नवरात्र पर्व के उपलक्ष में श्रीआदर्श रामलीला ट्रस्ट की ओर से वेसू स्थित रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला में शनिवार को राम के वनगमन के बाद दशरथ मरण, भरत मनावन व सीता हरण की लीला का मंचन किया गया। रामलीला मैदान में वृंदावन के कलाकारों ने दशरथ मरण, भरत मनावन व सीता हरण की लीला का सुंदर मंचन किया। इस दौरान नेपथ्य में रासाचार्य स्वामी त्रिलोकचंद स्वामी प्रसंग अनुरूप गोस्वामी तुलसीदास महाराज रचित श्रीरामचरित मानस की चौपाइयां का पाठ भी करते रहे।
-रामलीला में आज 00
रामलीला में रविवार को सुग्रीव मित्रता, बाली वध, लंका दहन, शबरी पुनर्जन्म कथा
सूरत. नवरात्र पर्व के उपलक्ष में शहर की लाजपोर जेल में आर्य समाज मंदिर की ओर से यज्ञ समेत अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शनिवार को किया गया। इनमें नवरात्रि पर्व के दौरान उपवास रख रहे महिला-पुरुष कैदियों ने भक्तिभाव के साथ भाग लिया। यज्ञ-हवन के दौरान जेल में उपाधीक्षक पीजी नरवाड़े के अलावा आर्य समाज मंदिर के मंत्री रोहित शर्मा, उपाध्यक्ष ऋतुप्रिय आर्य, सुनील शास्त्री, गजानंदभाई, दीपक आर्य के अलावा श्रीसालासर हनुमान प्रचार मंडल के प्रमुख सुरेंद्र खेतान, श्याम खेतान, रीना झा, तनुजा पाठक, सरोज शर्मा आदि मौजूद थे।
सूरत. नवरात्र पर्व के उपलक्ष में भरथाणा स्थित मां मनसादेवी मंदिर प्रांगण में रविवार को भजन व गरबा नृत्य का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के पुजारी रमेश चंदेल ने बताया कि मारवाड़ी भजन मंडली की ओर से भजन कार्यक्रम दोपहर दो बजे से शुरू किया जाएगा। इस दौरान मंडली की कमल मारवाड़ी समेत अन्य कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। भजन व गरबा नृत्य शाम पांच बजे तक चलेंगे। मंदिर में कन्या पूजन का आयोजन मंगलवार सुबह 11 बजे से किया जाएगा।