scriptSURAT NEWS DAYRI: कैंसर सर्वाइवर ने किया रैम्प वॉक | SURAT NEWS DAYRI: Cancer survivor did ramp walk | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS DAYRI: कैंसर सर्वाइवर ने किया रैम्प वॉक

कैंसर के प्रति लोगों के बीच जागरुकता लाने के उद्देश्य से ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस ग्रुप बी कैग की ओर से अनूठा फैशन शो

सूरतOct 16, 2023 / 09:45 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: कैंसर सर्वाइवर ने किया रैम्प वॉक

SURAT NEWS DAYRI: कैंसर सर्वाइवर ने किया रैम्प वॉक

सूरत. कैंसर के प्रति लोगों के बीच जागरुकता लाने के उद्देश्य से ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस ग्रुप बी कैग की ओर से अनूठा फैशन शो कार्यक्रम सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित किया गया। फैशन शो में कैंसर सर्वाइवर्स ने रैम्प वॉक किया। इस दौरान चिकित्सक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग भी मौजूद रहे। बी कैग समूह की संस्थापक पूनम पाराशर ने बताया कि कैंसर रोग के प्रति लोगों के बीच जागरुकता के उद्देश्य से समूह शिविर, कार्यशाला व सेमिनार के आयोजन करता है। ब्रेस्ट कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो डायग्नोज देरी से होती है और फैल पहले जाती है। इसका इलाज महंगा होने से परिवार आर्थिक, शारिरिक और मानसिक रूप से टूट जाता है। महिलाएं अकसर ब्रेस्ट कैंसर के बारे में चर्चा करने से परहेज करती हैं, यह भी इसके एडवांस्ड स्टेज पर जाने का मुख्य कारण है। कैंसर रोग जागरुकता के लिए माहेश्वरी भवन में आयोजित फैशन शो के दौरान कई कैंसर सर्वाइवर्स ने रैम्प वॉक किया। इस अवसर पर संजय सरावगी, प्रमोद पोद्दार, संजय जालान समेत शहर के कई अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुकेश पाराशर ने किया।
राममढ़ी में ज्योत प्रज्ज्वलित


नवरात्र पर्व के उपलक्ष में जहांगीरपुरा स्थित राममढ़ी आश्रम में सोमवार को ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। इससे पूर्व आश्रम में लोकदेवता बाबा रामदेवजी महाराज के दरबार के समक्ष घट स्थापना, तापी पूजन, राष्ट्रध्वज व नेजा की स्थापना, गुरु चरण पादुका पूजन आदि कार्यक्रमों के आयोजन रविवार को किए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
कार्यक्रमों का चला लंबा दौर


महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के मौके पर अग्रवाल समाज ट्रस्ट अलथान-वेसू की ओर से रविवार को सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में दिनभर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चला। इसमें समाज के महिला-पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी विशाल अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की 5147वीं जयंती के अवसर पर आश्विन शुक्ल प्रतिपदा रविवार को सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में कार्यक्रमों का लंबा दौर चला। इसमें चित्रकला प्रतियोगिता में 153, एक नृत्य प्रतियोगिता में 65, कुक विदाउट फायर प्रतियोगिता में 52, मेहंदी-हल्दी प्लेटर्स प्रतियोगिता में 28, पजल ट्रेजर हंट प्रतियोगिता में 15 टीमों के 75 प्रतियोगियों ने भाग लिया। बाद में सभी विजेताओं को समाज की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मेहमान के रूप में अशोक टिबरेवाल, बजरंगलाल अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, दिलीप टिबरेवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, राजू अग्रवाल, संजय खेतान, सुरेश गिरनार, सेंट्रल जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर अरविंद अग्रवाल समेत अन्य अग्रणी मौजूद रहे। समारोह में अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सचिव विकास मालचंदका समेत अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने किया।
SURAT NEWS DAYRI: कैंसर सर्वाइवर ने किया रैम्प वॉक
गरबा नाइट में झूमे खेलैया


महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के समापन मौके पर अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट की ओर से रविवार देर शाम सबसे बड़ा खेलैया गरबा नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डुमस रोड स्थित अग्र एग्जॉटिका में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत अंबे मां की आरती से की गई। गरबा नाइट के दौरान परंपरागत परिधान में युवक-युवतियों ने भाग लिया। इससे पूर्व ट्रस्ट की ओर से सुबह अग्र एकता बाइक रैली भी निकाली गई। रैली में शामिल अग्रवाल समाज के लोगों ने वाहनों पर सवार होकर कारगिल चौक से अग्र एग्जॉटिका तक इसमें भाग लिया।
SURAT NEWS DAYRI: कैंसर सर्वाइवर ने किया रैम्प वॉक

Hindi News / Surat / SURAT NEWS DAYRI: कैंसर सर्वाइवर ने किया रैम्प वॉक

ट्रेंडिंग वीडियो