नवरात्र पर्व के उपलक्ष में जहांगीरपुरा स्थित राममढ़ी आश्रम में सोमवार को ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। इससे पूर्व आश्रम में लोकदेवता बाबा रामदेवजी महाराज के दरबार के समक्ष घट स्थापना, तापी पूजन, राष्ट्रध्वज व नेजा की स्थापना, गुरु चरण पादुका पूजन आदि कार्यक्रमों के आयोजन रविवार को किए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के मौके पर अग्रवाल समाज ट्रस्ट अलथान-वेसू की ओर से रविवार को सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में दिनभर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चला। इसमें समाज के महिला-पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी विशाल अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की 5147वीं जयंती के अवसर पर आश्विन शुक्ल प्रतिपदा रविवार को सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में कार्यक्रमों का लंबा दौर चला। इसमें चित्रकला प्रतियोगिता में 153, एक नृत्य प्रतियोगिता में 65, कुक विदाउट फायर प्रतियोगिता में 52, मेहंदी-हल्दी प्लेटर्स प्रतियोगिता में 28, पजल ट्रेजर हंट प्रतियोगिता में 15 टीमों के 75 प्रतियोगियों ने भाग लिया। बाद में सभी विजेताओं को समाज की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मेहमान के रूप में अशोक टिबरेवाल, बजरंगलाल अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, दिलीप टिबरेवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, राजू अग्रवाल, संजय खेतान, सुरेश गिरनार, सेंट्रल जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर अरविंद अग्रवाल समेत अन्य अग्रणी मौजूद रहे। समारोह में अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सचिव विकास मालचंदका समेत अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने किया।
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के समापन मौके पर अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट की ओर से रविवार देर शाम सबसे बड़ा खेलैया गरबा नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डुमस रोड स्थित अग्र एग्जॉटिका में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत अंबे मां की आरती से की गई। गरबा नाइट के दौरान परंपरागत परिधान में युवक-युवतियों ने भाग लिया। इससे पूर्व ट्रस्ट की ओर से सुबह अग्र एकता बाइक रैली भी निकाली गई। रैली में शामिल अग्रवाल समाज के लोगों ने वाहनों पर सवार होकर कारगिल चौक से अग्र एग्जॉटिका तक इसमें भाग लिया।