सूरत

SURAT NEWS DAYRI: ‘विधर्मियों के गरबा पंडाल में प्रवेश पर लगाए पाबंदी’

– वीएचपी व बजरंगल दल ने बनाई योजना
 

सूरतOct 12, 2023 / 09:39 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: ‘विधर्मियों के गरबा पंडाल में प्रवेश पर लगाए पाबंदी’

सूरत. मां जगदंबा के आराधना पर्व नवरात्र महोत्सव को विधर्मी व पाखंड मुक्त रखने के लिए विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल सूरत विभाग ने स्थानीय प्रशासन के साथ योजना तैयार की है। इस आशय की जानकारी गुरुवार दोपहर इकाई के पदाधिकारियों ने वेसू क्षेत्र में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी है।
विश्व हिन्दू परिषद, सूरत विभाग के मंत्री नीलेश अकबरी ने बताया कि आवासीय सोसायटी समेत अन्य स्थलों पर नवरात्र महोत्सव के दौरान होने वाले गरबा कार्यक्रमों के आयोजकों को गाइडलाइन की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा व्यावसायिक स्तर पर गरबा कार्यक्रम के आयोजकों को भी बताया गया है कि वे कार्यक्रम के दौरान सनातन संस्कृति को बनाए रखें। इस दौरान पंडाल में विधर्मियों के प्रवेश पर भी रोक लगाई जाए। नवरात्र महोत्सव के नौ दिवस के लिए शहरभर में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता पहचान पत्र के साथ सक्रिय रहेंगे, ताकि पर्व का धार्मिक महत्व बनाकर रखा जा सके। वार्ता के दौरान अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि संगठन ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ भी इस सिलसिले में बैठक कर जरूरी जानकारी दी है और सहयोग मांगा है।
दीपदान कार्यक्रम रविवार को


अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, गुजरात प्रदेश युवा इकाई की ओर से रविवार को महाराजा अग्रसेन की 5147वीं जयंती पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इकाई ने बताया कि इस अवसर पर सिटीलाइट स्थित अग्रसेन गार्डन में शाम सवा छह बजे 5147 दीप महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के सामने प्रज्वलित किए जाएंगे और उसके बाद आरती होगी।
युवतियों व महिलाओं ने कहा-हम हैं सिकंदर


महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष में अग्रवाल विकास ट्रस्ट, महिला शाखा की ओर से गुरुवार को खेल खिलाड़ी, यहां के हम सिकंदर…कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के द्वारका हॉल में किया गया। आयोजन के दौरान शाखा की सदस्य महिलाओं व युवतियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर शालिनी कानोडिया, दीपाली सिंघल, सीमा कोकरा, सुषमा दारुका, प्रीति गोयल, शालिनी चौधरी, नेहा अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।
नई कार्यकारिणी गठित


राजस्थान क्षत्रिय राजपूत समाज सूरत की पांडेसरा शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन गुरुवार को किया गया। इसमें ट्रस्टी भेरूसिंह चूंडावत, पांडेसरा संरक्षक नरपतसिंह चुंडावत, पूर्व पांडेसरा अध्यक्ष शैलसिंह सोलंकी की मौजूदगी में नए शाखा अध्यक्ष की जिम्मेदारी परबत सिंह देवड़ा को दी गई। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष कुन्दन सिंह राठौड़, सचिव सुल्तान सिंह देवड़ा, मीडिया प्रभारी भगवत सिंह सोलंकी को बनाया गया है।
SURAT NEWS DAYRI: ‘विधर्मियों के गरबा पंडाल में प्रवेश पर लगाए पाबंदी’
कार्यशाला में पढाई का बताया महत्व


तेरापंथ महिला मंडल, सूरत की ओर से द पावर ऑफ रीडिंग कार्यशाला का आयोजन साध्वी त्रिशलाकुमारी आदिठाणा-6 के सानिध्य में सिटीलाइट स्थित तेरापंथ भवन में किया गया। कार्यशाला में नमिता सिंघी ने पढाई का महत्व बताते हुए कहा कि रीडिंग से एटीट्यूड ऑफ लाइफ बदल जाती है और पॉजिटिव सोच आती है। इस मौके पर अध्यक्ष चंदा भोगर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राखी बैद, मंत्री सुषमा बोथरा समेत कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहीं।

Hindi News / Surat / SURAT NEWS DAYRI: ‘विधर्मियों के गरबा पंडाल में प्रवेश पर लगाए पाबंदी’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.