अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, गुजरात प्रदेश युवा इकाई की ओर से रविवार को महाराजा अग्रसेन की 5147वीं जयंती पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इकाई ने बताया कि इस अवसर पर सिटीलाइट स्थित अग्रसेन गार्डन में शाम सवा छह बजे 5147 दीप महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के सामने प्रज्वलित किए जाएंगे और उसके बाद आरती होगी।
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष में अग्रवाल विकास ट्रस्ट, महिला शाखा की ओर से गुरुवार को खेल खिलाड़ी, यहां के हम सिकंदर…कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के द्वारका हॉल में किया गया। आयोजन के दौरान शाखा की सदस्य महिलाओं व युवतियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर शालिनी कानोडिया, दीपाली सिंघल, सीमा कोकरा, सुषमा दारुका, प्रीति गोयल, शालिनी चौधरी, नेहा अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।
राजस्थान क्षत्रिय राजपूत समाज सूरत की पांडेसरा शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन गुरुवार को किया गया। इसमें ट्रस्टी भेरूसिंह चूंडावत, पांडेसरा संरक्षक नरपतसिंह चुंडावत, पूर्व पांडेसरा अध्यक्ष शैलसिंह सोलंकी की मौजूदगी में नए शाखा अध्यक्ष की जिम्मेदारी परबत सिंह देवड़ा को दी गई। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष कुन्दन सिंह राठौड़, सचिव सुल्तान सिंह देवड़ा, मीडिया प्रभारी भगवत सिंह सोलंकी को बनाया गया है।
तेरापंथ महिला मंडल, सूरत की ओर से द पावर ऑफ रीडिंग कार्यशाला का आयोजन साध्वी त्रिशलाकुमारी आदिठाणा-6 के सानिध्य में सिटीलाइट स्थित तेरापंथ भवन में किया गया। कार्यशाला में नमिता सिंघी ने पढाई का महत्व बताते हुए कहा कि रीडिंग से एटीट्यूड ऑफ लाइफ बदल जाती है और पॉजिटिव सोच आती है। इस मौके पर अध्यक्ष चंदा भोगर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राखी बैद, मंत्री सुषमा बोथरा समेत कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहीं।