-राष्ट्रीय पदाधिकारियों का स्वागत
विद्या नृत्यांजलि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने आए श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की पदाधिकारी सुशीला पाटनी, शीला डोडिया, शालिनी जैन आदि रविवार को परवत पाटिया स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर मेंदर्शन के लिए पहुंची। वहां पर सकल आदिनाथ मंडल की ओर से आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया गया।
संत सुधांशु महाराज के सानिध्य में चार दिवसीय भक्ति सत्संग 22 से
सूरत. विश्व जागृति मिशन के संस्थापक संत सुधांशु महाराज के सानिध्य में चार दिवसीय भक्ति सत्संग का आयोजन आगामी 22 से 25 दिसंबर तक वेसू स्थित रामलीला मैदान में किया जाएगा। आयोजन के सिलसिले में रविवार शाम विश्व जागृति मिशन, सूरत मंडल के पदाधिकारियों की बैठक होगी। इस संबंध में आचार्य रामकुमार पाठक ने बताया कि 22 दिसंबर को शाम 5 से 7 बजे तक तथा 23 से 25 दिसंबर तक सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और शाम 5 से 7 बजे तक संत सुधांशु महाराज का भक्ति सत्संग होगा।
सत्संग-प्रवचन आज से
सूरत. स्वामी रामसुखदास महाराज द्वारा रचित श्रीमद्भागवत टीका, साधक संजीवनी आधारित जीवन उपयोगी सत्संग समारोह सोमवार से भटार स्थित उमा भवन में शुरू किया जाएगा। 18 दिसम्बर तक आयोजित समारोह में संत हरिकृष्णदास महाराज के सानिध्य में सुबह पांच से साढ़े छह बजे तक प्रार्थना, सुबह पौने सात से साढ़े सात बजे तक प्रभातफेरी, दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक सत्संग का आयोजन किया जाएगा।