scriptSURAT NEWS DAYRI: अंतिम राउंड में 10 प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति | SURAT NEWS DAYRI: 10 participants gave presentation in the last round | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS DAYRI: अंतिम राउंड में 10 प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति

आचार्य विद्यासागर महामुनिराज के शासनाचार्य पदारोहण दिवस समारोह के उपलक्ष में रविवार को श्रीदिगम्बर जैन खंडेलवाल समाज, सूरत की ओर से विद्या नृत्यांजलि अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता का फिनाले राउंड उधना-मगदल्ला रोड स्थित वीर नर्मद साउथ गुजरात युनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया गया

सूरतDec 11, 2022 / 09:10 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: अंतिम राउंड में 10 प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति

SURAT NEWS DAYRI: अंतिम राउंड में 10 प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति

सूरत. आचार्य विद्यासागर महामुनिराज के शासनाचार्य पदारोहण दिवस समारोह के उपलक्ष में रविवार को श्रीदिगम्बर जैन खंडेलवाल समाज, सूरत की ओर से विद्या नृत्यांजलि अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता का फिनाले राउंड उधना-मगदल्ला रोड स्थित वीर नर्मद साउथ गुजरात युनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में देशभर से टॉप 10 प्रतिभागियों ने नृत्य भक्ति से गुरुदेव के प्रति विनयांजलि प्रकट की। अंतिम राउंड में भिलाई की खुशी जैन, नैनिका कासलीवाल, कोटा से इतिशा आचार्य, हुबली से निसरगा दयानव्वर, इंदौर से वासुपूज्य जैन, सूरत के तनिष्क जैन, परिमा जैन, हजारीबाग से सलौनी जैन, कोल्हापुर से निधि आलासे, व देहरादून से श्रद्धा भारती जैन आदि प्रतियोगियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में देशभर से आमंत्रित मेहमान के अलावा समाज के अन्य लोग मौजूद थे।

-राष्ट्रीय पदाधिकारियों का स्वागत


विद्या नृत्यांजलि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने आए श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की पदाधिकारी सुशीला पाटनी, शीला डोडिया, शालिनी जैन आदि रविवार को परवत पाटिया स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर मेंदर्शन के लिए पहुंची। वहां पर सकल आदिनाथ मंडल की ओर से आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया गया।

संत सुधांशु महाराज के सानिध्य में चार दिवसीय भक्ति सत्संग 22 से

सूरत. विश्व जागृति मिशन के संस्थापक संत सुधांशु महाराज के सानिध्य में चार दिवसीय भक्ति सत्संग का आयोजन आगामी 22 से 25 दिसंबर तक वेसू स्थित रामलीला मैदान में किया जाएगा। आयोजन के सिलसिले में रविवार शाम विश्व जागृति मिशन, सूरत मंडल के पदाधिकारियों की बैठक होगी। इस संबंध में आचार्य रामकुमार पाठक ने बताया कि 22 दिसंबर को शाम 5 से 7 बजे तक तथा 23 से 25 दिसंबर तक सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और शाम 5 से 7 बजे तक संत सुधांशु महाराज का भक्ति सत्संग होगा।

सत्संग-प्रवचन आज से

सूरत. स्वामी रामसुखदास महाराज द्वारा रचित श्रीमद्भागवत टीका, साधक संजीवनी आधारित जीवन उपयोगी सत्संग समारोह सोमवार से भटार स्थित उमा भवन में शुरू किया जाएगा। 18 दिसम्बर तक आयोजित समारोह में संत हरिकृष्णदास महाराज के सानिध्य में सुबह पांच से साढ़े छह बजे तक प्रार्थना, सुबह पौने सात से साढ़े सात बजे तक प्रभातफेरी, दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक सत्संग का आयोजन किया जाएगा।

Hindi News / Surat / SURAT NEWS DAYRI: अंतिम राउंड में 10 प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति

ट्रेंडिंग वीडियो