scriptsurat news : सब्जी की थैली में लगा था चीरा, मोबाइल समेत पर्स हुआ पार | surat news : Criminals are active in model town vegetable market | Patrika News
सूरत

surat news : सब्जी की थैली में लगा था चीरा, मोबाइल समेत पर्स हुआ पार

surat news : -मॉडल टाउन सब्जी मार्केट में सक्रिय हंै अपराधी

सूरतJul 18, 2019 / 12:52 pm

Dinesh M Trivedi

file

surat news : सब्जी की थैली में लगा था चीरा, मोबाइल समेत पर्स हुआ पार

सूरत. परवत पटिया के मॉडल टाउन की सब्जी मंडी में खरीदारी के लिए गई एक महिला के थैले में चीरा लगा कर किसी ने पर्स निकाल लिया। पर्स में आठ सौ रुपए नकद, स्मार्ट फोन और जरूरी कागजात थे।
गोडादरा खोडीयार सोसायटी निवासी पूजा सुरेश दवे सोमवार शाम मॉडल टाउन सब्जी मंडी में खरीदारी के लिए गई थी। शाम साढ़े छह बजे एक दुकान पर सब्जी लेकर उसने पैसे दिए और पर्स सब्जी के थैले में रख दिया। वह दूसरी दुकान पर गई तो उसे पीछे थैले से सब्जियां गिरती नजर आईं। थैले को देखा तो उस पर ब्लेड से चीरा लगा हुआ था। उसमें रखा पर्स गायब था। देर रात पूजा ने पूणागाम थाने में घटना की लिखित शिकायत दी।

महीनेभर में चार-पांच घटनाएं


लोगों ने बताया कि सब्जी मंडी में शाम के समय ज्यादा भीड़भाड़ होती है। इसका फायदा उठा कर अपराधी सक्रिय हो जाते हैं। वह भीड़भाड़ के बीच महिलाओं की चेन, मोबाइल और पर्स पार कर लेते हैं। महीनेभर में महिलाओं के मोबाइल, पर्स और चेन चोरी की चार-पांच घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अपराधियों में कुछ महिलाओं के गिरोह भी हैं।

Hindi News / Surat / surat news : सब्जी की थैली में लगा था चीरा, मोबाइल समेत पर्स हुआ पार

ट्रेंडिंग वीडियो