-यूं की गई ऑनलाइन दर्शन व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा जारी द्धह्लह्लश्चह्य://222.ह्यद्ध4ड्डद्वद्वड्डठ्ठस्रद्बह्म्ह्यह्वह्म्ड्डह्लस्रद्धड्डद्व.ष्शद्व/ पर क्लिक कर दर्शनार्थी को उपलब्ध फार्म को नियम पढ़कर भरना होगा। इसमें पहले दर्शन की दिनांक, सुविधानुसार समय और दर्शनार्थियों की संख्या भरनी होगी। इसके बाद नाम, ईमेल, मोबाइल, आधारकार्ड नम्बर दर्ज कर बुकिंग की जा सकेगी। बुकिंग होने पर बुकिंग टिकट का स्क्रीनशॉट लेकर दर्शन के दौरान प्रबंधक कर्मचारियों को दिखा सकेंगे। दर्शनार्थी के मोबाइल पर बुकिंग के साथ ही दर्शन टिकट का संदेश भी आएगा। एक मोबाइल नम्बर से पांच दर्शनार्थियों का ही पंजीकरण हो पाएगा और ऑनलाइन दर्शन व्यवस्था के दौरान आधारकार्ड जरूरी रहेगा।
-एक घंटे में पंद्रह सौ दर्शनार्थी 21, 25 व 26 मार्च के लिए की गई ऑनलाइन दर्शन व्यवस्था में श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट ने एक घंटे में पंद्रह सौ दर्शनार्थियों को श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में बाबा श्याम के दर्शन कराने की व्यवस्था की है। ट्रस्ट ने बताया कि इन तीनों ही दिन श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में पहुंचने का अनुमान है। सुबह आठ से रात साढ़े नौ बजे तक जारी ऑनलाइन दर्शन व्यवस्था के दौरान प्रत्येक घंटे में 1500 दर्शनार्थियों को स्लॉट के मुताबिक दर्शन कराए जाएंगे। दर्शनार्थी बुकिंग टिकट में निर्धारित समय पर ही श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंचकर व्यवस्था में सहयोगी बन सकते हैं। मंदिर परिसर में ट्रस्ट ने टेम्प्रेचर जांच, सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था भी रखी है और दर्शनार्थी के लिए मास्क अनिवार्य बताया है।
-निशान यात्रा का चलेगा लम्बा दौर बाबा श्याम के दरबार में निशान ध्वज अर्पित कर हाजिरी लगाने के लिए निशान ध्वज पदयात्रा के आयोजन में दो दर्जन से भी ज्यादा मंडल, समिति व अन्य संगठनों ने तैयारियां की है। निशान यात्रा का दौर 21 से 26 मार्च तक चलेगा। निशान यात्रा के सभी आयोजक मंडलों को ट्रस्ट ने गत दिनों ही प्रशासन के साथ हुई बैठक के बारे में आवश्यक जानकारी दी है। उसमें बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक ही सभी आयोजकों को यात्रा के दौरान व्यवस्था करनी होगी। इस बैठक के बाद कई मंडल व समितियों ने अपनी निशान यात्रा एकादशी के बजाय उससे पहले ही निकालने का भी निश्चय किया है ताकि व्यवस्था सुचारु रखी जा सकें।
-सभी का मिल रहा है सहयोग कोरोना के बढ़ते प्रभाव में फाल्गुन मेले की सभी व्यवस्था में अचानक से बदलाव करने पड़ रहे हैं और इसमें सभी श्यामप्रेमियों का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है। ट्रस्ट ने कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुरूप ही ऑनलाइन दर्शन समेत अन्य व्यवस्था रखी है।
सुशील गाडोदिया, सचिव, श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट