-अब नहीं देंगे कोई डिस्काउंट उधर, सूरत कपड़ा मंडी के जॉबवर्कर्स कोरोना काल में पनपे विकट हालात में भुगतान व्यवस्था को सुधारने के प्रति सक्रिय हो गए हैं। इस सिलसिले में शुक्रवार को टैक्सटाइल एम्ब्रोयडरी जॉबवर्कर्स एसोसिएशन ऑफ सूरत ने विज्ञप्ति जारी की है। इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष हितेश भिकडिय़ा ने बताया कि शहर में गत 20 वर्षों से से 30 हजार से अधिक एम्ब्रोयडरी यूनिट्स में दो लाख से ज्यादा मशीनें संचालित है और शुरुआती दौर में सात दिन में पैमेंट पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट की धारा थी जो कि बाद में बढ़ते-बढ़ते 120 दिन तक पहुंच गई। अभी के हालात किसी से छिपे हुए नहीं है और अब एसोसिएशन ने निर्णय किया है कि सभी यूनिट्स संचालक जॉबवर्क का पैमेंट 15 से 30 दिन में बगैर डिस्काउंट लेंगे।