scriptSURAT KAPDA MANDI: एक बार फिर पुरानी परिपाटी पर केंद्रित कपड़ा बाजार | SURAT KAPDA MANDI: Textile market once again focused on the old patter | Patrika News
सूरत

SURAT KAPDA MANDI: एक बार फिर पुरानी परिपाटी पर केंद्रित कपड़ा बाजार

क्षेत्रीय यातायात समस्या समेत अन्य दुविधाओं को दूर करेंगे निजी स्तर पर तैनात यह जवान

सूरतOct 02, 2020 / 08:36 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT KAPDA MANDI: एक बार फिर पुरानी परिपाटी पर केंद्रित कपड़ा बाजार

SURAT KAPDA MANDI: एक बार फिर पुरानी परिपाटी पर केंद्रित कपड़ा बाजार

सूरत. कपड़ा बाजार की जटिल यातायात समस्या समेत अन्य दुविधाओं को दूर करने के लिए शहर पुलिस प्रशासन एक बार फिर कपड़ा व्यापारियों के संगठन के साथ मिलकर सात वर्ष पुरानी परिपाटी क्षेत्र में लागू करने की मंशा बना रहा है। क्षेत्रीय समस्या को व्यापारिक स्तर पर पुलिस सहयोग से दूर किए जाने के लिए पहले भी निजी स्तर पर कपड़ा बाजार में यातायात नियंत्रक जवान तैनात किए जा चुके हैं।
हाल ही में नवनियुक्त शहर पुलिस आयुक्त अजय तोमर समेत अन्य पुलिस अधिकारी कपड़ा बाजार पहुंचे थे और इस दौरान साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन, व्यापार प्रगति संघ समेत अन्य कपड़ा व्यापारियों के संगठनों ने क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में बताया था। तोमर के निर्देशों पर अगले ही दिन से रिंगरोड की यातायात समस्या को दूर करने की कार्रवाई शुरू हो गई जो कि लगातार जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को शहर पुलिस उपायुक्त भावना पटेल, एसीपी एमवी बसावा आदि के साथ कपड़ा व्यापारी वापस मिले और क्षेत्रीय समस्या को दूर करने के लिए कपड़ा बाजार में मार्केट के बाहर निजी स्तर पर यातायात नियंत्रक सुरक्षाकर्मियों की तैनातगी का सात वर्ष पुराना प्रस्ताव चर्चा में आया, जिस पर पुलिस अधिकारियों ने स्टाफ की कमी की बात कहते हुए रुचि दिखाई। कपड़ा बाजार में यातायात नियंत्रक सुरक्षाकर्मियों की तैनातगी के लिए सलाबतपुरा थाना प्रभारी मेहुल कीकाणी व साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के मोहन अरोरा और दिनेश कटारिया आपसी समन्वय से योजना बनाएंगे।

सात वर्ष पहले सैलेरी आपकी, ऑर्डर हमारा


कपड़ा बाजार की यातायात समस्या व अन्य समस्या को दूर करने के लिए सात वर्ष पहले फैडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने आगे बढ़कर पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में निरीक्षण का न्योता दिया था। इसके बाद तत्कालीन डीसीपी वीएम पारघी व केएन डामोर, एसीपी ट्रैफिक जीएच डैरया, एसीपी सी डिवीजन एमएम वासाणी, ट्रैफिक पीआई एसडी राठौड़, सलाबतपुरा प्रभारी विनय शुक्ल आदि ने कपड़ा बाजार में जाकर हालात को जाना और उसके बाद सैलरी आपकी, ऑर्डर हमारा की तर्ज पर निजी स्तर पर यातायात नियंत्रक सुरक्षाकर्मियों की तैनातगी का मामला आगे बढ़ा था।

15 दिन में ही बिगड़ गया था मामला


अक्टूबर 2013 के दौरान करीब 20 जवानों को 15 दिवसीय यातायात नियंत्रण का प्रशिक्षण पुलिस परेड ग्राउंड में दिए जाने के बाद उनकी नियुक्ति कपड़ा बाजार के मोटी बेगमवाड़ी व सालासर द्वार के पास की गई। शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीकठाक रहा और मोटी बेगमवाड़ी क्षेत्र की यातायात समस्या काफी हद तक सुलझ भी गई मगर उसके कुछ समय बाद सालासर द्वार के पास ट्रैफिक पुलिस व यातायात नियंत्रक सुरक्षाकर्मी के आपस में उलझने से यह पूरा मामला बिगड़ गया था और कई दिनों की मेहनत यूं ही बेकार चली गई थी। उस घटना के सात साल बाद फिर से कपड़ा बाजार में यातायात नियंत्रक जवानो की निजी स्तर पर तैनातगी का मामला एसजीटीटीए के सहयोग से उठा है।

तैयारियां शुरू की गई


बुधवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी और उसमें कपड़ा बाजार में यातायात नियंत्रक जवानों की निजी स्तर पर तैनातगी का जरूरी मामला उठा था। यह प्रयोग सात वर्ष पहले भी किया जा चुका है और एक बार फिर से इसकी तैयारियां शुरू की गई है।
दिनेश कटारिया, कपड़ा व्यापारी, गुडलक मार्केट

Hindi News / Surat / SURAT KAPDA MANDI: एक बार फिर पुरानी परिपाटी पर केंद्रित कपड़ा बाजार

ट्रेंडिंग वीडियो