-चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी संभाला मोर्चा सूरत कपड़ा मंडी के रिंगरोड कपड़ा बाजार समेत अन्य बाजार को खुलवाने के लिए पिछले दिनों चैम्बर ऑफ कॉमर्स टैक्सटाइल टास्क फोर्स का गठन कर मोर्चा संभाल चुकी है। इस दौरान संस्था ने कपड़ा बाजार को ऑड-ईवन तरीके से खोलने की अनुमति देने की पैरवी की थी। इसके अलावा कुछ घंटों के लिए कपड़ा बाजार को कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुरूप खोले जाने की मांग भी चैम्बर ऑफ कॉमर्स की नवगठित टैक्सटाइल टास्क फोर्स प्रशासन के समक्ष कर चुकी है।
-मुख्यमंत्री से की बातचीत सूरत कपड़ा मंडी के एक व्यापारिक संगठन का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व नवसारी के सांसद सीआर पाटिल से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पाटिल से 18 मई के बाद कपड़ा बाजार खुलवाने की अनुमति दिलाने में सहयोग की मांग की। इस पर सीआर पाटिल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से बातचीत की और मुख्यमंत्री ने अगली बैठक में चर्चा कर कपड़ा बाजार खोलने के प्रति सकारात्मक निर्णय लिए जाने के लिए आश्वस्त किया बताया है।